क्या आपने कभी सोचा है कि अक्षय कुमार, रितिक रोशन, श्रृद्धा कपूर, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ जैसे अभिनेता भारत के लिए 2024 पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत सकते हैं? लेकिन यह अब असंभव नहीं है क्योंकि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने 2024 पेरिस ओलपिंक के लिए ब्रेक डासिंग को मान्यता दे दी है.


इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने सोमवार देर रात ब्रेक डासिंग को ओलंपिक स्पोर्ट्स की मान्या दी. ओलंपिक कमेटी ने पिछले साल यूथ ओलंपिक से मिले सुझाव को अपनाते हुए यह कदम उठाया है और इसे पिछले साल यूथ ओलंपिक में आजमाया भी जा चुका है.


ओलंपिक कमेटी के इस फैसले को युवाओं के बीच ओलंपिक की लोकप्रियता बढ़ाने और जेंडर इक्वलिटी की दिशा में उठाए गए कदम के तौर पर देखा जा सकता है. 2019 की ओलंपिक की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक 10 लाख लोगों ने ब्रेक डांसिंग को स्पोर्ट्स के तौर पर लिया और इसका मौजूदा चैंपियन जापान से है.


आईओसी ने इसे भविष्य के प्लान के तौर पर पेश किया है. आईओसी की ओर से संकेत मिले हैं कि 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद 2028 में भी ब्रेक डांसिंग को बतौर स्पोर्ट्स का दर्जा मिलना जारी रहेगा.


इंडिया ने हालांकि ब्रेक डांसिंग में अब तक फेडरेशन नहीं बनाई है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि दुनियाभर में डांस से अपनी विशेष पहचान बनाने वाला देश इस पेशे को स्पोर्ट्स के तौर पर कैसे लेता है.


न्यूजीलैंड दौरे पर आखिरकार कम हुई पाकिस्तान की मुश्किलें, आज से कर पाएंगे प्रैक्टिस