Swapnil Kusale: ओलंपिक चैंपियन स्वप्निल कुसाले का हाथी पर बिठाकर किया गया स्वागत, पहुंचे कोल्हापुर
Swapnil Kusale: ओलंपिक चैंपियन स्वप्निल कुसाले का कोल्हापुर में जोरदार स्वागत हुआ. कोल्हापुर के प्रशासन ने उनके लिए हाथी का इंतजाम किया था.
Swapnil Kusale Welcome In Kolhapur: पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) का कोल्हापुर में बड़े ही अनोखे ढंग से स्वागत हुआ. दरअसल स्वप्निल का स्वागत हाथी पर बिठाकर किया गया. बताया जा रहा है कि कोल्हापुर प्रशासन की तरफ से स्वप्निल के लिए यह खास इंतजाम किया गया था. स्वप्निल की यह सवारी ताराराणी चौक से शुरू हुई थी.
स्वागत के दौरान स्वप्निल ने हाथी पर बैठकर हाथ जोड़कर सभी का शुक्रिय अदा किया. इस दौरान उनके अगल-बगल लोगों की भीड़ नज़र आ रही है. भीड़ स्वप्निल के लिए चियर कर रही है. इस दौरान स्वप्निल के ऊपर फूलों की बरसात भी की गई. बता दें कि स्वप्निल महाराष्ट्र के पुण से आते हैं, जहां 6 अगस्त, 1995 को उनका जन्म हुआ था.
भारत के लिए 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में लाए पहला पदक
बता दें कि स्वप्निल भारत के लिए ओलंपिक में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में मेडल जीतने वाले पहले शूटर बने थे. इवेंट में स्वप्निल ने 451.4 अंक हासिल किए थे. दूसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी ने 461.3 और पहले नंबर के प्लेयर ने 463.6 प्वाइंट अपने नाम किए थे.
गौर करने वाली बात है कि 2008 बीजिंग ओलंपिक में भारत के लिए अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर रायफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. फिर 10 मीटर रायफल इवेंट में 2012 के ओलंपिक में गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद स्वप्निल ने भारत के लिए रायफल इवेंट में तीसरा पदक जीता.
पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद स्वप्निल ने कहा था कि भले ही यह गोल्ड मेडल नहीं है, लेकिन ओलंपिक में पदक जीतना सपना है. जीत के बाद स्वप्निल ने कहा, "मेरे मन में अभी बहुत सारी भावनाएं हैं. यह पदक बहुत मायने रखता है. यह गोल्ड नहीं है, लेकिन खुशी है कि मुझे मेडल मिला. ओलंपिक में मेडल जीतना एक सपना है."