Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन के हाथ से निकला ब्रॉन्ज, बाकी एथलीट्स का ऐसा रहा प्रदर्शन, जानें 10वें दिन क्या-क्या हुआ

Paris Olympics 2024 Day 10: पेरिस ओलंपिक के 10 दिन पूरे हो गए हैं. 10वें दिन भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के हाथ निराशा लगी, जिन्होंने ब्रॉन्ज मेडल का मैच गंवाया.

एबीपी लाइव Last Updated: 05 Aug 2024 11:07 PM
Paris Olympics Day 10 Live Updates: फाइनल में पहुंचे अविनाश साबले

भारत के अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ के पहले राउंड में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने 8:15:43 मिनट में अपनी रेस पूरी की. इस दौड़ से टॉप-5 एथलीट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं.

Paris Olympics Day 10 Live Updates: अविनाश साबले पहले स्थान पर

3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में भारत के अविनाश साबले पहले स्थान पर चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर केन्या और तीसरे स्थान पर इथियोपिया के एथलीट चल रहे हैं.

Paris Olympics Day 10 Live Updates: कुछ ही देर में शुरू होगी 3000 मीटर दौड़

कुछ ही देर में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ शुरू होगी. पहले राउंड की दूसरी रेस में भारत के अविनाश साबले एक्शन में दिखेंगे. अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में भारत के नेशनल रिकॉर्ड होल्डर हैं, उन्होंने 8 मिनट 9 सेकेंड में यह रेस पूरी की हुई है.

Paris Olympics Day 10 Live Updates: मनु भाकर को मिला अहम रोल

पेरिस ओलंपिक्स 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर को भारत के ध्वजवाहक का रोल मिला है. मनु भाकर ने 2024 के ओलंपिक खेलों में भारत के लिए शूटिंग में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.





Paris Olympics Day 10 Live Updates: लक्ष्य सेन की तारीफ करने वाले एथलीट ने जीता गोल्ड

बैडमिंटन की पुरुष सिंगल्स स्पर्धा में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने थाईलैंड के कुनलावुट विटीसार्न को 21-11, 21-11 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलंपिक चैंपियन होने का तमगा हासिल कर लिया है. ये वही विक्टर एक्सेलसन हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय एथलीट की तारीफ की थी.

Paris Olympics Day 10 Live Updates: निशा दहिया हारीं

भारत की पहलवान निशा दहिया महिलाओं की 68 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही हैं. कोहनी में आई चोट के कारण उत्तर कोरिया की सोल गुम उन पर बढ़त बनाने में सफल रहीं और 10-8 के अंतर से मैच जीता.

Paris Olympics Day 10 Live Updates: निशा दहिया ने बनाई बढ़त

निशा दहिया ने महिलाओं की 68 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शुरुआती बढ़त बना ली है. पहला राउंड समाप्त होने तक निशा ने 4-0 की बढ़त बनाई हुई है. बताते चलें कि इस मैच का विजेता सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा.

Paris Olympics Day 10 Live Updates: निशा दहिया क्वार्टर फाइनल में

महिला रेसलिंग में भारत की निशा दहिया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. निशा महिला रेसलिंग फ्री स्टाइल 68 किग्रा में यूक्रेन की पहलवान को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में लक्ष्य सेन की हार

बैडमिंटन सिंगल के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन हार गए हैं. लक्ष्य सेन ने पहला गेम आसानी से जीता था, लेकिन मलेशिया के ली जी जिया ने दूसरा और तीसरा गेम जीतकर भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया. लक्ष्य ने दमदार खेल दिखाया, उनके एल्बो से खून भी बहने लगा था. पर अंत में लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: मेलशियाई एथलीट के नाम रहा दूसरा गेम

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले का पहला गेम भारत के लक्ष्य सेन ने जीता था. मगर दूसरा गेम मलेशिया के ली जी जिया ने जीत लिया. अब तीसरे गेम से विजेता का फैसला होगा. हालांकि, दूसरा गेम काफी रोमांचक रहा. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: मेलशियाई एथलीट ने की वापसी

बैडमिंटन सिंगल के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन बढ़त बनाए हुए थे. पर मिड ब्रेक के बाद मलेशिया के ली जी जिया ने वापसी कर ली है. दूसरे गेम में अब जी जिया आगे चल रहे हैं. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: लक्ष्य सेन चल रहे आगे

बैडमिंटन सिंगल में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन बढ़त बनाए हुए हैं. मिड ब्रेक तक लक्ष्य सेन 11-5 की बढ़त बनाए हुए हैं. कुछ ही देर में देश को चौथा मेडल मिल सकता है. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला शुरू

बैडमिंटन सिंगल में भारत के लक्ष्य सेन का ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला शुरू हो चुका है. भारत के युवा सेन्सेशन लक्ष्य के सामने मलेशिया के ली जी जिया की चुनौती है. फिलहाल लक्ष्य ने बढ़त ले ली है. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकीं किरण

महिला 400 मीटर हीट में भारत की किरण पहल फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकीं. वह अपनी हीट में सातवें नंबर पर रहीं. किरण से देश को बड़ी उम्मीदें थीं. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: स्कीट मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए किया क्वालीफाई

स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की महेश्वरी और नरुका की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय जोड़ी तीसरे नंबर पर रही. महेश्वरी और नरुका की जोड़ी भारत को चौथा मेडल दिला सकती है. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: पहली बार क्वार्टर फाइनल में टेबल टेनिस टीम

Paris Olympics Day 10 Live Updates: क्वार्टर फाइनल में महिला टेबल टेनिस टीम

भारत की महिला टेबल टेनिस ने कमाल कर दिया है. मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की टीम रोमानिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है. भारतीय टीम ने रोमानिया को 3-2 से शिकस्त दी. मनिका ने पांचवां मुकाबला आसानी से जीता और इसके साथ ही टीम सुपर-8 में पहुंच गई. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: अर्चना कामथ भी हारीं

श्रीजा अकुला के बाद अर्चना कामथ को भी हार का सामना करना पड़ा है. बर्नाडेट के खिलाफ अर्चना 3-1 से हार गईं. अब भारत और रोमानिया का स्कोर 2-2 पर आ गया है. ऐसे में अब पांचवें और अंतिम मैच से विजेता का फैसला होगा.

Paris Olympics Day 10 Live Updates: शूटर मनु भाकर होंगी भारतीय ध्वजवाहक

2024 पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला सिंगल और इसी इवेंट की टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: श्रीजा अकुला की हार

समारा के खिलाफ सिंगल मैच में भारत की श्रीजा अकुला हार गई हैं. श्रीजा की 3-2 से हार हुई. हालांकि, श्रीजा और समारा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. भले ही श्रीजा हार गईं, लेकिन रोमानिया के खिलाफ भारत की बढ़त बनी हुई है. 

Paris Olympics Day 10 Live Updates: श्रीजा अकुला ने तीसरा गेम भी जीता

टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला ने तीसरा गेम भी जीत लिया है. समारा के खिलाफ भारत की श्रीजा ने 11-7 से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही श्रीजा ने 2-1 की बढ़त बना ली है. 

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: मनिका ने दूसरा गेम भी अपने नाम किया

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका ने दूसरे गेम में रोमानिया की बर्नाडेट को हरा दिया है. मनिका ने यह गेम 11-7 के अंतर से अपने नाम किया. अब भारतीय खिलाड़ी 2-0 से आगे हो गईं हैं.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: पहले गेम में जीतीं मनिका

सिंगल्स मुकाबले में मनिका ने रोमानिया की बर्नाडेट के खिलाफ पहला गेम जीत लिया है. हालांकि, रोमानिया की खिलाड़ी ने शानदार आगाज किया, एक वक्त 4-1 से आगे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद मनिका ने बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया. भारतीय खिलाड़ी ने यह गेम 11-5 से जीता.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: मनिका बत्ता दूसरे मैच में उतरीं

टेबल टेनिस के टीम स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा उतर चुकी हैं. मनिका बत्रा के सामने रोमानिया की बेर्नाडेट स्जोक्स है.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: भारत ने रोमानिया पर बनाई बढ़त

भारतीय महिला टेबल टेनिस जोड़ी श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ ने टीम स्पर्धा के पहले मुकाबले में रोमानिया की एडिना और समारा की जोड़ी को शुरुआती मैच में 3-0 से हराकर बढ़त बना ली है. इस तरह भारतीय जोड़ी को 11-9, 12-10, 11-7 के अंतर से जीत मिली.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: श्रीजा और अर्चना दूसरे गेम में भी जीतीं

श्रीजा और अर्चना की जोड़ी ने दूसरा गेम भी जीत लिया है. भारतीय जोड़ी ने रोमानिया की जोड़ी को दूसरे गेम में 12-10 से हराया. इस तरह श्रीजा और अर्चना की जोड़ी 2-0 से आगे हो गई है.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला की जोड़ी ने जीता पहला गेम

भारतीय जोड़ी अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने रोमानिया की जोड़ी एडिना डियाकोनु और एलिजाबेट समारा के खिलाफ अच्छी शुरूआत की. अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला ने पहला गेम 11-9 से जीत लिया.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: एक्शन में आई महिला टेबल टेनिस टीम

भारत की महिला टेबल टेनिस टीम का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत का मुकाबला रोमानिाया के खिलाफ है. भारतीय टीम में अर्चना कामथ, श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा मौजूद हैं.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: स्कीट शूटिंग के 13वें पायदान पर पहुंची भारतीय जोड़ी

स्कीट शूटिंग के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान की जोड़ी अच्छा परफॉर्म करते हुए दिख रही है. भारतीय जोड़ी ने अच्छी शूटिंग करके 13वां पायदान हासिल कर लिया है. हालांकि अभी उन्हें मेडल के लिए बहुत दूर जाना है.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: कुछ देर में शुरू होगा टेबल टेनिस का मुकाबला

वुमेंस टेबल टेनिस में कुछ देर में राउंड 16 के मैच खेले जाएंगे. भारतीय खिलाड़ी रोमानिया के खिलाफ मुकाबला करेंगी. इवेंट में भारत की तरफ से अर्चना कमाथ, मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला एक्शन में दिखाई देंगी. राउंड 16 के मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: एक्शन में आए भारतीय एथलीट्स

पेरिस ओलंपिक में 10वें दिन भारतीय एथलीट्स एक्शन में आ गए हैं. स्कीट शूटिंग के मिक्स्ड टीम इवेंट में अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान की जोड़ी एक्शन में हैं.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: भारत की झोली में आ चुके हैं 3 मेडल

पेरिस ओलंपिक में भारत के खाते में अब तक 3 मेडल आ चुके हैं. भारत को तीनों ही मेडल शूटिंग में मिले हैं. अब आज लक्ष्य सेन बैडमिंटन में भारत को मेडल दिला सकते हैं. लक्ष्य आज ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेंगे. 

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: शूटिंग के साथ 10वें दिन की शुरुआत करेगा भारत

पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल शूटिंग के साथ 10वें दिन का आगाज़ करेगा. 12:30 बजे से स्कीट शूटिंग की मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन के लिए एक्शन में दिखाई देगी. मिक्स्ड टीम में अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान दिखाई देंगी. 

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: सेमीफाइनल से पहले हॉकी टीम को लगा बड़ा झटका 

पेरिस ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 06 अगस्त, मंगलवार को खेला जाएगा. भारत का मुकबला जर्मनी से होगा, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को स्टार डिफेंडर अमित रोहिदास के रूप में बड़ा झटका लग गया. ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया था और अब उन्हें एक मैच से बैन कर दिया गया है, जिसके चलते वह सेमीफाइनल मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: आज भारत की झोली में आ सकते हैं दो मेडल

भारत को आज पहला मेडल लक्ष्य सने बैडमिंटन में दिला सकते हैं, जो शाम को 6 बजे से ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला खेलेंगे. इसके अलावा देश को आज दूसरा मडल स्कीट शूटिंग में मिल सकता है. स्कीट शूटिंग की मिस्क्ड टीम अगर क्वालीफाई करती है, तो गोल्ड या ब्रॉन्ज जीत सकती है. इस मिक्स्ड टीम में अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान दिखाई देंगी.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: पेरिस ओलंपिक्स में 5 अगस्त को भारत का शेड्यूल

शूटिंग


मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह - दोपहर 12:30 बजे से


टेबल टेनिस


मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत vs रोमानिया: महिला टीम टेबल टेनिस - दोपहर 1:30 बजे


सेलिंग


महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे


पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन - शाम 6:10 बजे


बैडमिंटन


लक्ष्य सेन vs ज़ी जिया ली: पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच - शाम 6 बजे


कुश्ती


निशा दहिया vs सोवा रिज़को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती - शाम 6:30 बजे


निशा दहिया यदि क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा


एथलेटिक्स


किरन पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1  - दोपहर 3:25 बजे


अविनाश साबले: पुरुष स्टीपल चेज 3,000 मीटर पहला राउंड - रात 10:34 बजे

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे लक्ष्य सेन

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आज ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे. लक्ष्य शाम को 6:00 बजे मलेशिया के ली ज़ी जिया के सामने ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे. भारत के खाते में अब तक तीन मेडल आ चुके हैं और आज देश लक्ष्य से चौथे मेडल की उम्मीद करेगा.

Paris Olympics 2024 Day 10 Live: पेरिस ओलंपिक में 10वां दिन

नमस्कार! आज पेरिस ओलंपिक 2024 में 10वां दिन है. भारत के खाते में अब तक 3 मेडल आ चुके हैं और आज चौथा मेडल आने की उम्मीद है. तो पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स और खेलों के अपडेट जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

बैकग्राउंड

Day 10 Paris Olympics 2024 Live: पेरिस ओलंपिक में आज यानी 05 अगस्त, सोमवार को 10वां दिन है. अब तक हो चुके 9 दिन के खेलों में भारत के खाते में कुल 3 मेडल आ चुके हैं. अब आज भारत के खाते में चौथा मेडल आने की पूरी उम्मीद की जा रही है. भारत को चौथा मेडल बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सन दिला सकते हैं. लक्ष्य आज ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे. सेमीफाइनल मैच गंवाने के बाद लक्ष्य ब्रॉन्ज के लिए मुकाबला करेंगे. लक्ष्य ने अब तक बेहद ही शानदार खेल दिखाया है, जिसको मद्दे नज़र रखते हुए उनसे मेडल की काफी उम्मीद की जा रही है. 


इसके अलावा आज भारत के खाते में दूसरा मेडल स्कीट शूटिंग में आ सकता है. स्कीट शूटिंग की मिक्स्ड टीम अगर क्वालीफाई करती है, तो उनके पास ब्रॉन्ज या गोल्ड जीतने का मौका होगा. स्टीक की मिस्क्ड टीम में अनंत जीत सिंह और महेश्वरी चौहान दिखाई देंगी. इसके अलावा अलग-अलग भारतीय एथलीट्स टेबल टेनिस, सेलिंग, एथलेटिक्स और रेसलिंग जैसे खेलों के लिए भी मैदान में उतरेंगे. 


टेबल टेनिस में मनिका बत्रा एक्शन और अर्चना कामथ में दिखाई देंगी. वुमेंस टेबल टेनिस के 16वें राउंड के लिए भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगी. तो आइए जानते हैं कि आज के दिन भारत का पूरा शेड्यूल कैसा होगा. 


पेरिस ओलंपिक्स में 5 अगस्त को भारत का शेड्यूल


शूटिंग
मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह - दोपहर 12:30 बजे से


टेबल टेनिस
मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत vs रोमानिया: महिला टीम टेबल टेनिस - दोपहर 1:30 बजे


सेलिंग
महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:35 बजे


पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन - शाम 6:10 बजे


बैडमिंटन
लक्ष्य सेन vs ज़ी जिया ली: पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच - शाम 6 बजे


कुश्ती
निशा दहिया vs सोवा रिज़को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती - शाम 6:30 बजे


निशा दहिया यदि क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा


एथलेटिक्स
किरन पहल: महिला 400 मीटर राउंड 1  - दोपहर 3:25 बजे


अविनाश साबले: पुरुष स्टीपल चेज 3,000 मीटर पहला राउंड - रात 10:34 बजे

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.