Paris Olympics 2024 Day 4: मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज़, हॉकी-बैडमिंटन में आगे बढ़ा भारत; जानें चौथे दिन क्या-क्या हुआ

Paris Olympics 2024 Day 4 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन है. यहां आपको चौथे दिन के सभी अपडेट्स मिलेंगे. आज कई भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे.

एबीपी लाइव Last Updated: 31 Jul 2024 01:57 AM
Paris Olympics 2024 Live: चौथे दिन के हाइलाइट्स

चौथे दिन भारत की शुरुआत खास रही, जहां मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भारत को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया.


आर्चरी की महिला एकल स्पर्धा में 18 वर्षीय भजन कौर राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं. वो क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने से महज एक जीत दूर हैं. दुर्भाग्यवश धीरज बोम्मादेवरा पुरुष एकल स्पर्धा में हारकर बाहर हो गए हैं.


भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है. भारत अभी बेहद कठिन नजर आ रहे ग्रुप बी में 7 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है.


बैडमिंटन में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी की जोड़ी ने मेंस डबल्स प्रतियोगिता में विश्व की चौथे नंबर की टीम को 21-13, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पाया है.


बॉक्सिंग में अमित पंगल, जैसमीन लैम्बोरिया और प्रीति पवार अपना-अपना मैच हारकर बाहर हो गई हैं.

Paris Olympics 2024 Live Updates: प्रीति पवार करीबी मुकाबले में हारीं

महिलाओं की 54 किलोग्राम बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रीति पवार कोलंबिया की येनि एरियास से हार गई हैं. करीबी मुकाबले में जजों ने विभाजित निर्णय सुनाते हुए 3-2 से कोलंबिया की बॉक्सर को विजेता घोषित किया.

Paris Olympics 2024 Live Updates: जीता हुआ मैच हार गए धीरज

धीरज बोम्मादेवरा को राउंड ऑफ 32 के मैच में कनाडा के एरिक पीटर्स से करीबी हार झेलनी पड़ी है. शुरुआत में 5-3 से आगे रहने के बावजूद अंत में 6-5 से हार गए हैं. इसी के साथ पुरुष एकल स्पर्धा में उनका पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अभियान समाप्त हो गया है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: आर्चरी में धीरज बोम्मादेवरा आगे बढ़े

भारत के धीरज बोम्मादेवरा ने पुरुष सिंगल्स आर्चरी प्रतियोगिता के राउंड ऑफ 32 में चेक गणराज्य के एथलीट को 29-29, 29-26, 29-28, 28-26 से हरा दिया है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: भारत की जैसमीन को मिली शिकस्त

भारत की जैसमीन लंबोरिया को महिलाओं की 57 किलोग्राम बॉक्सिंग फाइट में फिलीपींस की एथलीट से हार मिली है. सभी 5 जजों ने सर्वसम्मति से फिलीपींस की फाइटर के पक्ष में फैसला सुनाया.

Paris Olympics 2024 Live Updates: भारत की जैसमीन, बॉक्सिंग से लाइव

भारत की जैसमीन लंबोरिया का सामना वीमेंस फेदरवेट कैटेगरी की बॉक्सिंग फाइट में फिलीपींस की एथलीट से हो रहा है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: पेरिस पहुंचे नीरज चोपड़ा

2020 टोक्यो ओलंपिक्स में जेवलिन थ्रो में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पेरिस पहुंच गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है. नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को क्वालीफिकेशन राउंड खेलेंगे.





Paris Olympics 2024 Live Updates: अमित पंगल के हाथ लगी निराशा

भारत के दिग्गज बॉक्सर अमित पंगल को 51 किलो भारवर्ग में ज़ाम्बिया के पैट्रिक चिन्येंबा ने हरा दिया है. इसी के साथ अमित का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सफर समाप्त हो गया है. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: हॉकी में भारत ने 2-0 से जीता मैच

हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है. भारत अब तक ग्रुप बी में अजेय रहा है और 7 अंकों के साथ ग्रुप बी के टॉप पर पहुंच गया है. अगर आज अर्जेंटीना अपने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएगी.

Paris Olympics 2024 Live Updates: भजन कौर ने अगले राउंड में बनाई जगह

आर्चरी के महिला सिंगल्स राउंड ऑफ 32 मुकाबले में भजन कौर ने पोलैंड की वियोजेरा माइज़ोर को सीधे सेटों में 28-23, 29-26, 28-22 से हरा दिया है. भजन कौर

Paris Olympics 2024 Live Updates: चिराग-सात्विक की शान से क्वार्टरफाइनल में एंट्री

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी की टीम ने बैडमिंटन की मेंस डबल्स प्रतियोगिता में 2-0 से एकतरफा जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने दुनिया में चौथे नंबर पर मौजूद इंडोनेशिया की टीम को हराकर अपने ग्रुप में टॉप किया. चिराग-सात्विक ने यह मैच 21-13, 21-13 से सीधे सेटों में जीत लिया है.

Paris Olympics 2024 Live Update: चिराग-सात्विक ने जीता पहला सेट

बैडमिंटन की मेंस डबल्स प्रतियोगिता में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रेड्डी ने पहले सेट में इंडोनेशिया के फजर अल्फियां और मोहम्मद रियान एड्रियांतो को 21-13 से हरा दिया है. ये दोनों टीम पहले ही क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं. मगर जीतने वाली टीम इस ग्रुप में टॉप पर फिनिश करेगी.

Paris Olympics 2024 Live Updates: हॉकी में हाफ-टाइम तक भारत 2-0 से आगे

हॉकी के पूल बी के मैच में भारत ने हाफ-टाइम समाप्त होने तक आयरलैंड पर 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. भारत का एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक और दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर से आया है.

Paris Olympics 2024 Live Updates: तीसरा मेडल भी जीत सकती हैं मनु भाकर

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दो मेडल जीत चुकीं महिला शूटर मनु भाकर अभी एक और मेडल पर कब्ज़ा जमा सकती हैं. पेरिस ओलंपिक में अभी मनु का अभियान खत्म नहीं हुआ है. अब मनु 25 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में भाग लेंगी, जो 2 अगस्त से शुरू होगा. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: मनु भाकर ने रचा इतिहास

मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल जीत लिया. इस बार मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता. इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह शामिल थे. आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: भारत की झोली में आया दूसरा मेडल

भारत ने 2024 पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल जीत लिया है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया. इन दोनों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने आठ राउंड जीते. वहीं कोरियाई जोड़ी सिर्फ पांच राउंड ही जीत सकी. इसके साथ ही वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: मनु भाकर और सरबजोत ने जीता ब्रॉन्ज

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कमाल कर दिया. इन दोनों ने कोरियाई जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले मनु भाकर ने इसी इवेंट की महिला सिंगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके साथ ही वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: भारतीय जोड़ी चल रही आगे

चौथा प्रयास
भारत- 20.7
कोरिया- 20.5


पांचवां प्रयास
भारत- 20.1
कोरिया- 19.5


छठा प्रयास
भारत- 20.2
कोरिया- 20.6

Paris Olympics 2024 Live Updates: भारतीय जोड़ी चल रही आगे

पहला प्रयास
भारत- 18.8
कोरिया- 20.5


दूसरा प्रयास
भारत- 21.2
कोरिया- 19.9


तीसरा प्रयास
भारत- 20.8
कोरिया- 19.8

Paris Olympics 2024 Live Updates: मनु-सरबजोत का ब्रॉन्ड मेजल मैच शुरू

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला शुरू हो गया है. इन दोनों का मुकाबला कोरिया की टीम से है. भारत की जोड़ी फिलहाल आगे चल रही है. ऐसे में कुछ देर में ही देश को दूसरा पदक मिल सकता है. 

Paris Olympics 2024 Live Updates: आज (30 जुलाई) पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल

शूटिंग


मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन दिन 2 - पृथ्वीराज टोंडाइमन - दोपहर 12:30 बजे 


वुमेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन पहल दिन - श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी - दोपहर 12:30 बजे 


10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच - मनु भाकर/सरबजोत सिंह बनाम ओह ये जिन/वोनहो ली (कोरिया) - दोपहर 1:00 बजे. 


हॉकी


पुरुष पूल B - भारत बनाम आयरलैंड - शाम 4:45 बजे से


रोइंग


मेंस सिंगल स्कल्स क्वार्टरफाइनल - बलराज पंवार - दोपहर 2:10 बजे.


तीरंदाजी


वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - अंकिता भकत बनाम वायलेटा मैसजोर - शाम 5:14 बजे


वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - भजन कौर बनाम साइफा नूराफिफा कमाल - शाम 5:27 बजे


मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - धीरज बोम्मादेवरा बनाम एडम ली - रात 10:46 बजे.


बैडमिंटन


मेंस सिंगल ग्रुप सी - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम फजर अल्फियन/मुहम्मद रियान अर्दियांतो - शाम 5:30 बजे से


वुमेंस सिंगल ग्रुप सी - तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम सेत्याना मापासा/एंजेला यू - शाम 6:20 बजे.


बॉक्सिंग


मेंस 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 - अमित पंघल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा - शाम 7:16 बजे से


वुमेंस 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 - जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो - रात 9:24 बजे से


वुमेंस 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 - प्रीति पवार बनाम येनी एरियस - देर रात 1:22 बजे (31 जुलाई, बुधवार). 

Paris Olympics 2024 Day 4 Live: पृथ्वीराज टोंडिमन करेंगे चौथे दिन की शुरुआत

भारत के लिए ओलंपिक में आज यानी चौथे दिन की शुरुआत पृथ्वीराज टोंडिमन दोपहर 12:30 बजे से करेंगे. पृथ्वीराज शूटिंग के मेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन के लिए एक्शन में दिखाई देंगे. 

Paris Olympics 2024 Day 4 Live: कुछ ही देर में शुरू होगा मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मैच

पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिल सकता है. अब तक भारत के खाते में एक मेडल आ चुका है और यह दूसरा मेडल आ सकता है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर होगी. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर में 1 बजे से होगी.

बैकग्राउंड

Olympics 2024 Day 4 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन है. खेलों के महा कुंभ की शुरुआत 26 जुलाई से हुई थी. भारत को अब तक पेरिस के ओलंपिक में एक मेडल मिल चुका है. भारत की मेडल टैली का खाता महिला शूटर मनु भाकर ने खोला था. अब आज यानी चौथे दिन भारत की झोली में दो मेडल आ सकते हैं. एक मेडल मैच का हिस्सा मनु भाकर भी होंगी. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्ट के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था. अब उनसे मिक्स्ड टीम के ज़रिए ब्रॉन्ज जीतने की उम्मीद की जा रही है. 


10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी भाग ले रही है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला दोपहर में 1 बजे खेलेगी. भारतीय जोड़ी के सामने कोरिया की ली वोन्हो और ओह ये जिन की चुनौती होगी. 


वहीं दूसरे मेडल की उम्मीद भी शूटिंग से ही है. शूटिंग के मेंस ट्रैप फाइनल में पृथ्वीराज टोंडिमन जगह बना सकते हैं. अगर पृथ्वीराज फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, तो उनसे मेडल की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. शूटिंग के अलावा आज भारतीय एथलीट्स तमाम अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे.  


30 जुलाई पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल


शूटिंग


मेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन दिन 2 - पृथ्वीराज टोंडाइमन - दोपहर 12:30 बजे 


वुमेंस ट्रैप क्वालिफिकेशन पहल दिन - श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी - दोपहर 12:30 बजे 


10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच - मनु भाकर/सरबजोत सिंह बनाम ओह ये जिन/वोनहो ली (कोरिया) - दोपहर 1:00 बजे. 


हॉकी


पुरुष पूल B - भारत बनाम आयरलैंड - शाम 4:45 बजे से


रोइंग


मेंस सिंगल स्कल्स क्वार्टरफाइनल - बलराज पंवार - दोपहर 2:10 बजे.


तीरंदाजी


वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - अंकिता भकत बनाम वायलेटा मैसजोर - शाम 5:14 बजे


वुमेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - भजन कौर बनाम साइफा नूराफिफा कमाल - शाम 5:27 बजे


मेंस सिंगल राउंड ऑफ 64 - धीरज बोम्मादेवरा बनाम एडम ली - रात 10:46 बजे.


बैडमिंटन


मेंस सिंगल ग्रुप सी - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम फजर अल्फियन/मुहम्मद रियान अर्दियांतो - शाम 5:30 बजे से


वुमेंस सिंगल ग्रुप सी - तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम सेत्याना मापासा/एंजेला यू - शाम 6:20 बजे.


बॉक्सिंग


मेंस 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 - अमित पंघल बनाम पैट्रिक चिन्येम्बा - शाम 7:16 बजे से


वुमेंस 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 - जैस्मीन लेम्बोरिया बनाम नेस्टी पेटेसियो - रात 9:24 बजे से


वुमेंस 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 - प्रीति पवार बनाम येनी एरियस - देर रात 1:22 बजे (31 जुलाई, बुधवार). 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.