अखिलेश यादव ने ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत से की मुलाकात, फोटो शेयर कर जानें क्या कहा
Akhilesh Yadav: अमन सहरावत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले. अखिलेश यादव ने अमन सहरावत से मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर की हैं.
![अखिलेश यादव ने ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत से की मुलाकात, फोटो शेयर कर जानें क्या कहा Paris Olympics Bronze Medalist Aman Sehrawat Meets SP President Akhilesh Yadav Latest Sports News अखिलेश यादव ने ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत से की मुलाकात, फोटो शेयर कर जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/43f03eeda347901c2d209fc0d631cd221725526486973428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akhilesh Yadav With Aman Sehrawat: पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इसके बाद अमन सहरावत को खूब तारीफें मिली. बहरहाल, अब अमन सहरावत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले. अखिलेश यादव ने अमन सहरावत से मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर की हैं.
'जब परिस्थितियाँ अनुकूल न हों तो विजय का मूल्य और अधिक बढ़ जाता है...'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोटो कैप्शन में लिखा है- पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत के साथ. जब परिस्थितियाँ अनुकूल न हों तो विजय का मूल्य और अधिक बढ़ जाता है. इस अनमोल जीत की बधाई और पदकों की प्राप्ति परंपरा बन जाए ऐसी शुभकामनाएँ! सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत के साथ। जब परिस्थितियाँ अनुकूल न हों तो विजय का मूल्य और अधिक बढ़ जाता है। इस अनमोल जीत की बधाई और पदकों की प्राप्ति परंपरा बन जाए ऐसी शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/oEoCQCdB2Q
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 5, 2024
बेहद मुश्किलों से भरा रहा है अमन सहरावत का जीवन
गौरतलब है कि अमन सहरावत हरियाणा के झज्जर जिले के एक छोटे से गांव बिरोहड़ में हुआ, लेकिन बचपन में ही आफतों का पहाड़ टूट पड़ा. जब अमन सहरावत 10 साल के तब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया. दरअसल, अमन सहरावत के माता का निधन 2013 में हो गया. जबकि इस पहलवान के पिता 2014 में चल बसे. अमन ने अखाड़े में जाने से पहले जिंदगी की मुश्किलों से बड़ी जंग लड़ी, लेकिन हार नहीं मानी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)