Akhilesh Yadav With Aman Sehrawat: पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इसके बाद अमन सहरावत को खूब तारीफें मिली. बहरहाल, अब अमन सहरावत समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले. अखिलेश यादव ने अमन सहरावत से मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर की हैं.


'जब परिस्थितियाँ अनुकूल न हों तो विजय का मूल्य और अधिक बढ़ जाता है...'


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फोटो कैप्शन में लिखा है- पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत के साथ. जब परिस्थितियाँ अनुकूल न हों तो विजय का मूल्य और अधिक बढ़ जाता है. इस अनमोल जीत की बधाई और पदकों की प्राप्ति परंपरा बन जाए ऐसी शुभकामनाएँ! सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






बेहद मुश्किलों से भरा रहा है अमन सहरावत का जीवन


गौरतलब है कि अमन सहरावत हरियाणा के झज्जर जिले के एक छोटे से गांव बिरोहड़ में हुआ, लेकिन बचपन में ही आफतों का पहाड़ टूट पड़ा. जब अमन सहरावत 10 साल के तब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया. दरअसल, अमन सहरावत के माता का निधन 2013 में हो गया. जबकि इस पहलवान के पिता 2014 में चल बसे. अमन ने अखाड़े में जाने से पहले जिंदगी की मुश्किलों से बड़ी जंग लड़ी, लेकिन हार नहीं मानी. 


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: इस तारीख को होगा टीम इंडिया का एलान, BCCI इन खिलाड़ियों को दे सकता है मौका! हुआ बड़ा खुलासा


Duleep Trophy 2024: आज से होगी दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत, शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक जानें सबकुछ