Parthiv Patel on Team India's Next Captain: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी के लिए चार खिलाड़ियों के नाम गिनाए हैं. उन्होंने केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत को राहित शर्मा की जगह लेने के दावेदारों में शामिल किया है. यहां उन्होंने जसप्रीत बुमराह को भी लिस्ट में शामिल किया है. पार्थिव पटेल का कहना है कि बुमराह में वह सब योग्यताएं हैं जो एक कप्तान में होनी चाहिए.


पार्थिव पटेल कहते हैं, 'मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के बाद भविष्य में भारत की फुल टाइम कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और केएल राहुल दावेदार होंगे. हार्दिक कप्तान के तौर पर आईपीएल जीत चुके हैं. दबाव की स्थिति में भी शांत बने रहना उनकी सबसे बड़ी खासियत है. वहीं ऋषभ पंत और केएल राहुल भी कई मुकाबलों में कप्तानी करते देखे जा चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी कप्तान के तौर पर अनुभव के साथ बेहतर होते नजर आएंगे.'


पार्थिव पटेल जसप्रीत बुमराह को भी कप्तानी का दावेदार मानते हैं. वह कहते हैं, 'बुमराह ने मेरी कप्तानी में गुजरात के लिए डेब्यू किया था. मुझे पता है वह कैसे विकेट चटकाने के लिए बल्लेबाज को अपने सेटअप में फंसाते हैं. इससे पता चलता है कि वह मैदान पर फैसले लेने में कितने सटीक हैं. हालांकि उनकी कप्तानी में भारत को टेस्ट में हार मिली थी लेकिन उनके पास भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान बनने की पर्याप्त योग्यता है.'


एक साल में सात कप्तान
विराट कोहली द्वारा टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी फिलहाल रोहित शर्मा के हाथ में है. वह एक शानदार कप्तान भी साबित हो रहे हैं. इस एक साल में भारतीय टीम ने 5 अन्य कप्तान भी आजमाए हैं. इनमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. सभी ने बतौर कप्तान अपनी-अपनी योग्यताएं साबित भी की हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के बाद भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए भारत के पास अच्छी संख्या में दावेदार मौजूद होंगे.


यह भी पढ़ें...


Ballon d'Or: 17 साल में पहली बार बेलोन डी'ओर अवॉर्ड का नॉमिनेशन चूके लियोनल मेसी, अब इनमें से चुना जाएगा सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर


US Open 2022: कोविड वैक्सीन के विरोध में नोवाक जोकोविच ने गंवाया एक और ग्रैंड स्लैम, यूएस ओपन से हुए बाहर