नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और मैथ्यू हेडन अब काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेला है. लेकिन एक समय ऐसा था जब ऑस्ट्रेलिया का ये पूर्व लेजेंड ओपनर पार्थिव पटेल के चेहरे पर मुक्का मारना चाहता था. 100 घंटे और 100 स्टार्स के एक वीडियो में पार्थिव पटेल ने ब्रिसबेन के उस हादसे के बारे में बताया जहां ये सबकुछ हुआ था.


पार्थिव पटेल ने कहा कि वो ड्रिंक्स लेकर जा रहे थे. इस दौरान इरफान पठान हेडन को आउट कर चुके थे. वो पहले ही शतक जड़ कर पवेलियन लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनका और मेरा आमना- सामना हुआ. मैंने उनकी तरफ देखकर 'हू हू' किया. इसके तुरंत बाद हेडन को गुस्सा आ गया.


पार्थिव ने आगे कहा कि, इसके बाद वो ड्रेसिंग रूम के एक छोटे से टनल में खड़े थे जहां हेडन भी थे. तभी हेडन उनके पास आए और उन्होंने कहा कि, 'अगर दोबारा तुमने ऐसा किया तो मैं तुम्हारा मुंह तोड़ दूंगा.' अंत में पार्थिव ने हेडन से माफी भी मांगी लेकिन वो बिना कुछ कहे चले गए.


पार्थिव ने बताया कि दोनों खिलाड़ी आईपीएल में इसके बाद काफी अच्छे दोस्त बने. ब्रिसबेन में हेडन जहां मुझे मारना चाहते थे तो वहीं आईपीएल में वो मेरे दोस्त बन गए. हमने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है और एक दूसरे की कंपनी भी पसंद करते हैं.


पार्थिव ने आगे कहा कि, वो एक बार ऑस्ट्रेलिया गए थे जब हेडन ने उन्हें अपने घर पर बुलाकर चिकन बिरयानी और दाल खिलाया था. पटेल आईपीएल में अब तक 139 मैच खेल चुके हैं जहां उन्होंने 22.6 के एवरेज के साथ 2848 रन बनाए हैं.