नई दिल्ली: पैट कमिंस के लिए साल 2019 एकदम शानदार रहा. दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस ने साल 2019 का अंत धमाकेदार अंदाज में किया. इस साल वो IPL की नीलामी में तो सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बनें ही, इसके साथ ही साथ उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा 99 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. हालांकि, वह अगर एक विकेट और झटक लेते तो उनकी विकेटों की सेंचुरी हो जाती. न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न में साल का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे कमिंस को पहली पारी में तो 5 विकेट मिले, लेकिन दूसरी पारी में उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी, जिसकी वजह से वो 100 विकेट लेने से चूक गए.


कमिंस ने इस साल 35 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 57 टेस्ट और 42 वनडे और टी20 विकेट झटके. पिछले साल 2018 में सबसे ज्यादा 78 विकेट लेने का कारनामा जसप्रीत बुमराह ने किया था. पैट कमिंस मौजूदा दौर में खेल रहे सभी खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं. मतलब मौजूदा दौर में एक साल के अंदर कोई गेंदबाज 90 विकेट तक नहीं पहुंच पाया. जबकि कमिंस ने 99 विकेट अपने नाम किए. हाल ही में उन्हें आईपीएल 2020 ऑक्शन में 15.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें सबसे ज्यादा रकम हासिल करने वाला विदेशी खिलाड़ी बना दिया.


एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने महज 19.45 के औसत से 77 विकेट झटके हैं. मोहम्मद शमी ने भी 77 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं लेकिन उनका औसत स्टार्क से ज्यादा है. शमी ने साल 2019 में 19.81 के औसत से विकेट लिए हैं.


पैट कमिंस का शानदार प्रदर्शन करना उनकी मेहनत का ही नतीजा है. वैसे देखा जाए तो पैट कमिंस दूसरे गेंदबाजों से अलग है, उनके दाएं हाथ की उंगली कटी हुई है. ऐसे में किसी भी गेंदबाज के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल होता है लेकिन कमिंस ना सिर्फ अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंद फेंकते हैं बल्कि उनकी रफ्तार भी 150 किमी. प्रति घंटा तक है. पैट कमिंस जब 3 साल के थे तो बहन ने उनकी उंगली दरवाजे में बुरी तरह दबा दी थी और इसके बाद उंगली काटनी पड़ी.


पैट कमिंस ने जब मेलबर्न टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट झटके तो फैंस ने उन्हें पीएम बनाने की ही मांग कर डाली. वैसे साल 2019 तो पैट कमिंस के लिए शानदार रहा है और उन्हें आईपीएल की नीलामी में 15.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा गया है, लेकिन अब 2020 में देखना होगा कि क्या कमिंस अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रख पाते हैं. इसके साथ ही साथ ये भी देखना दिलचस्प होगा की कमिंस पर कोलकाता द्वारा लगाया 15.50 करोड़ रुपये का दांव केकेआर को तीसरी बार आईपीएल का चैंपियन बना पाता है?


यहां पढ़ें


पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज दानिश कनेरिया ने अब पीसीबी पर लगाया ये आरोप


धोनी के भविष्य के प्लान पर बोले गांगुली- उन्होंने कप्तान और कोच से इस बारे में जरूर बात की होगी