पैट कमिंस को मिले पैसों से डॉगी के लिए खिलौने खरीदेंगी उनकी गर्लफ्रैंड, क्रिकेटर की IPL में हुई है बंपर कमाई
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस पैसों का क्या करेंगे इस बात की जानकारी सामने आई है, जिसके बारे में जानकर यकीनन आप चौंक जाएंगे.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. अब कमिंस ने बड़ी धनराशि को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया है.
जब कमिंस से नीलामी में मिले पैसे को लेकर उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड बैकी बोस्टन इस खबर से खुश हैं और उन्होंने अपने डॉगी के लिए कुछ और खिलौने खरीदने की योजना बनाई है. कमिंस ने आगे कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि बदलूं नहीं. मैं किस्मतवाला हूं कि क्योंकि मेरे आस-पास अच्छे लोग हैं.
19 दिसंबर को हुई नीलामी में, कमिंस टूर्नामेंट के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पछाड़ दिया है, जिन्हें 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 14.5 करोड़ में खरीदा था. इस वक्त कमिंस न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे चल रही है. दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा.
The Big BUYS after the end of Session 1 of the @Vivo_India #IPLAuctions 👏👍👌💰 pic.twitter.com/FBgGX0oWFU
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2019
पैट कमिंस आईपीएल में अब तक 16 मकुबाले खेल चुके हैं. जिसमें वह 499 रन देकर 17 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रिलयाई टीम की तरफ से 28 टेस्ट, 58 वनडे और 25 टी-20 मुकाबले खेले हैं. वह अपनी घातक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. कमिंस केकेआर की ओर खेलेंगे और दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम को आईपीएल खिताब जिताने की कोशिश करेंगे.