इरफान पठान क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार, लेकिन इस लीग में खेलना तय नहीं

एबीपी न्यूज़ Updated at: 04 Aug 2020 07:38 AM (IST)

इरफान पठान उन खिलाड़ियों में से हैं जो कि बीसीसीआई से विदेशों में होने वाली ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग में खेलने की इजाजत मांगते रहे हैं.

NEXT PREV

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान की क्रिकेट में वापसी को लेकर कयास काफी तेज हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पठान इस महीने के अंत में श्रीलंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. इरफान पठान ने विदेशों में होने वाली ट्वेंटी-ट्वेंटी लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने साफ नहीं किया है कि वह किस लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.


पठान ने ट्वीट कर फैंस के सामने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की इच्छा जाहिर की. पठान ने कहा, 


मैं भविष्य में पूरे विश्व की टी-20 लीग में खेलना चाहता हूं, लेकिन इस समय मैंने किसी भी लीग में अपनी उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है.-



पठान का यह ट्वीट उन खबरों के बाद आया जिसमें कहा जा रहा था कि वह उन 70 खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने लंका प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर दिलचस्पी जताई है. हालांकि अब तक बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटर्स को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दी नहीं है.


विदेशी लीग में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे पठान


युवराज सिंह अकेले ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो किसी विदेशी लीग का हिस्सा बन पाए हैं. पठान, सहवाग, हरभजन और रायडू समेत कई क्रिकेटर बीसीसीआई से खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत देने को लेकर अपील कर चुके हैं.


हालांकि माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने पठान की दूसरी लीगों में खेलने की अपील को मंजूर कर लिया है. अगर पांच फ्रेंचाइजियों में से कोई टीम पठान को मार्की खिलाड़ी नहीं चुनता है तो वह प्लेयर ड्रॉफ्ट में जा सकते हैं.


एलपीएल का पहला सीजन 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच खेला जा सकता है. पांच टीमों के नाम कोलंबो, कैंडी, गॉल, डाम्बुला और जाफाना शहरों के नाम पर रखे गए हैं.


IPL 2020: यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई पहुंचेंगे सीएसके के खिलाड़ी, सभी का होगा कोरोना टेस्ट
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.