IPL 2020: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ने किया दावा, इस वजह से आईपीएल में नंबर वन हैं बुमराह
IPL 2020: बुमराह को डेप्थ ओवर्स में सबसे बेहतरीन गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उन्हे लेकर बड़ा दावा किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल 13 में अपने सफर का आगाज करेगी. आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज मलिंगा के इस सीजन में हिस्सा नहीं लेने की वजह से टीम को बड़ा झटका लगा है. इसके अलावा माना जा रहा है कि मलिंगा के नहीं खेलने की वजह से जसप्रीत बुमराह के कंधों पर अतिरिक्त दबाव आ गया है. लेकिन इसी बीच आस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन ने भारत के जसप्रीत बुमराह को टी-20 में विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है
मुंबई ने पैटिनसन को लसिथ मलिंगा के स्थान पर टीम में शामिल किया है. पैटिनसन का कहना है कि वह बुमराह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं. मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पैटिनसन का एक वीडियो शेयर किया गया है.
पैटिनसन ने कहा, "निजी तौर पर कहूं तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के साथ काम करना शानदार रहेगा. जाहिर सी बात है कि बुमराह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. और बाउल्ट भी वहां हैं. इसलिए मेरे लिए यह शानदार अनुभव होगा. मैंने यूएई में कुछ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं इसलिए मुझे यहां खेलने का अनुभव है."
पैटिनसन को हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले खेलने का बेहद ही कम अनुभव है. इस स्टार तेज गेंदबाज ने अब तक सिर्फ चार इंटरनेशनल ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच ही खेले हैं, जिनमें 3 विकेट हासिल किए हैं.
वहीं बुमराह को डेप्थ ओवर्स में सबसे कामयाब गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है. बुमराह अब तक आईपीएल के 77 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 82 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल 12 में 19 विकेट लेकर बुमराह मुंबई के सबसे कामयाब गेंदबाज बने थे.
IPL 2020: धोनी ने प्रैक्टिस मैच में दिखाया कमाल, रायडू और वाटसन भी चमके