भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर उत्सुकता हमेशा बहुत ज्यादा रहती है. अक्सर आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप में टकराने वाली दोनों टीमों के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है और फैंस को इसका लंबे समय से इंतजार है. दोनों देशों के बीच चल रहे तनावपूर्ण रिश्तों के कारण ये संभव नहीं है और अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पीछे नहीं पड़ेंगे.


भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. तब पाकिस्तानी टीम वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी. वहीं 2007-08 में पाकिस्तानी टीम के दौरे के बाद से की टेस्ट सीरीज भी नहीं हुई है.


हालांकि 2012-13 के बाद से दोनों टीमें वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में टकरा चुकी हैं. आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने-सामने थीं.


फैसला BCCI को करना है- मनी


अब पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ सीरीज के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन वह इसके लिए ज्यादा आग्रह नहीं करने वाले. एक पॉडकास्ट में मनी ने कहा, “मेरा ये मानना है और मैंने इसे बीसीसीआई को भी बता दिया है कि हम खेलने के लिए हमेशा तैयार हैं, लेकिन हम उनके पीछे नहीं भागने वाले. ये उनका फैसला है कि वह कब खेलना चाहते हैं.”


पाकिस्तानी क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी दोनों टीमों के बीच सीरीज का समर्थन कर चुके हैं. कुछ वक्त पहले ही पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सुझाव दिया था कि भारत और पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरुकता के लिए दोनों टीमों के बीच सीरीज होनी चाहिए, ताकि इस महामारी के खिलाफ जंग के लिए फंड जुटाया जा सके.


ये भी पढ़ें


IPL 2020: 19 सितंबर से शुरू हो सकता है आईपीएल, फाइनल आठ नवंबर को- सूत्र


इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की राह आसान नहीं, दो बातों को लेकर छिड़ा विवाद