नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस को लेकर ये पुष्टि कर दी है कि सभी 128 खिलाड़ी, मैच ऑफिशियल्स, टीम मालिक, ब्रॉडकास्टर्स और सपोर्ट स्टाफ में से किसी को भी कोरोना नहीं है और सभी के सभी इस टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं. टेस्ट को 17 मार्च से शुरू किया गया था जब कोरोना का प्रकोप पूरे पाकिस्तान में तेजी से फैल रहा था और इस कारण पीएसएल को रद्द कर दिया गया था.
पीसीबी के चीफ एग्जिक्यूटिव वसीम खान ने कहा कि, पीसीबी इन नतीजों से राहत महसूस कर रहा है और इस बात से खुश है कि सभी लोग बिना किसी डर के अपने परिवार के साथ जुड़ सकते हैं. पीसीबी एहितयात के तौर पर सभी जरूरी कदम उठाता रहेगा.' कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर के स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द या स्थगित किए जा रहे हैं
उन्होंने आगे कहा कि यह पाकिस्तान सुपर लीग और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अखंडता और विश्वसनीयता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि टूर्नामेंट के आखिर तक यहां रुके रहने का फैसला करने वाले सभी खिलाड़ियों, सहयोगी कर्मचारियों, प्रसारकों और मैच अधिकारियों के कोविड-19 के लिये किये गए परीक्षण निगेटिव रहे है. ''
बता दें कि पीसीबी को कोरोना वायरस प्रकोप के कारण पाकिस्तान सुपर लीग को नाकआउट चरण से स्थगित करना पड़ा था.