नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के 5वें सीजन को कोरोना वायरस के चलते रद्द कर दिया है. पाकिस्तान में कोरोना के अब तक 184 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. तो वहीं अब ये वायरस और तेजी से पूरे पाकिस्तान में फैल रहा है. ऐसे में सभी हालातों को देखते हुए पीसीबी ने ये फैसला लिया है. पीएसएल के दो सुपर फाइनल मुकाबले मंगलवाल और बुधवार को होने थे जिसे अब टाल दिया गया है.



बता दें कि पीएसएल सीजन को कुछ दिन पहले ही शुरू किया गया था जहां फिलहाल प्लेऑफ चल रहे थे. ऐसे में 22 मार्च को फाइनल मुकाबला था लेकिन अब स्टेडियम में जनता की बढ़ती तादाद और फैलते हुए वायरस को रोकने के लिए ये बड़ा फैसला लिया गया है.

कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे धीरे पूरी दुनिया में अब और तेज हो रहा है. ऐसे में सभी देशों ने मॉल, होटल और जिम तो बंद किए ही हुए हैं तो वहीं सभी खेल टूर्नामेंट्स और सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है. ऐसे में पहले जहां आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाला था तो वहीं अब इसे आगे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है लेकिन अब इस तारीख की भी पुष्टि नहीं हो पा रही है. ऐसे में इसे भी रद्द किया जा सकता है.