नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इन दिनों एक खास तरह की पहल किए हुए है. यह पहल काफी क्रिकेट प्रेमियों की बीच काफी पॉपुलर हो रही है. दरअसल, पीसीबी टेस्ट मैच खिलाड़ियों के डिजिटल पेयर सीरिज नाम का कैंपेन चला रही है. जोकि वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स, पत्रकारों, विशेषज्ञों और अन्य लोगों को काफी पसंद आ रहा है. गुरुवार को पांचवें चरण के दौरान फॉलोवर्स ने अपनी पसंद के दो ऑलराउंडर के नाम बताए. ये दोनों ऑलराउंड 90 के दशक और 2000 के शुरुआती दौर के पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे हैं. अब्दुल रज्जाक और अजहर महमूद.


अजहर महमूद ने 21 टेस्ट मैच में 900 रन बनाए और 39 विकेट लिए. पाकिस्तान क्रिकेटर अजहर महमूद का कहना है कि उन्होंने लिजेंडरी कप्तान और ऑल राउंडर इमरान खान को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया. अजहर महमूद ने कहा, 'इमरान खान के साथ खेलना मेरा सपना था क्योंकि मैंने उनसे प्रेरित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया. इमरान खान मेरे लिए हीरो और मेरे फेवरिट क्रिकेटर थे. आज कई गेंदबाज हैं, लेकिन मैं शाहीन शाह अफरीदी को पसंद करता हूं. बतौर गेंदबाजी का कोच मैं जानता हूं कि उनकी क्षमताएं अच्छी है. '


अजहर महमूद ने कहा, 'बल्लेबाज़ों में, मैं बाबर आजम को अपना बैटिंग पार्टनर बनाना चाहूंगा. मैंने उनको कई विशेष इनिंग्स में खेलते हुए देखा है।'


टेस्ट मैच में लिए 100 विकेट


वही 46 टेस्ट में 1946 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले अब्दुल रज्जाक ने पीसीबी का इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने साल 2005 में भारत के खिलाफ मोहाली में प्रसिद्ध मैच सेविंग इनिंग खेली. वह मैदान में 346 मिनट तक टिके रहे. उन्होंने अपना गेंदबाज पार्टनर इमरान खान को चुना और बैटिंग पार्टनक के तौर पर जावेद मिआंदद को चुना.


इमरान खान के साथ गेंदबाजी करना गर्व की बात


अब्दुल रज्जाक ने कहा, 'मेरे करियर के दौरान, मैंने कई महान खिलाड़ियों के साथ खेला और मैं समझता हूं कि यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. मेरा सपना था कि मैं इमरान खान के साथ गेंदबाजी करूं. ' वहीं बल्लेबाज पार्टनर के लिए उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजों में, मैं जावेद मिआंदद को अपना पार्टनर बनाना चाहूंगा, वह पाकिस्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के लीजेंड थे और उनके साथ बल्लेबाजी कर मुझे गर्व महसूस होता है. '


T20 वर्ल्ड कप में कैसी हो टीम इंडिया, उमेश यादव ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन