Pele Health: इन दिनों फुलबॉल वर्ल्ड ब्राज़ील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले (Pele) को लेकर काफी परेशान दिखाई दे रहा है. पेले कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. उन्हें बीते मंगलवार को कोविड संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. पेले को कोविड-19 से बढ़े श्वसन संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को अस्पताल की तरफ से कहा गया था कि 82 वर्षीय पेले को मौत का कोई खतरा नहीं है.
अस्पताल ने शनिवार को कहा कि पेले पर संक्रमण के इलाज का अच्छा असर हो रहा है और पिछले 24 घंटों में उनकी स्वास्थ्य स्थिति खराब नहीं हुई है. पेले की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मेरे दोस्तों, मैं सभी को शांत और सकारात्मक सोच के साथ रखना चाहता हूं. मैं मजबूत हूं बड़ी उम्मीद के साथ और हमेशा की तरह अपने उपचार का पालन करता हूं.”
ठीक होने के बाद वापस जाएंगे घर
पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने टीवी ग्लोबो से बात करते हुए बताया था, “वह बीमार हैं, वह बूढ़े हैं. लेकिन अभी वो यहां फेफड़ों के इंफेक्शन के चलते हैं. एक बार वहा अच्छा फील करने लगें. दोबारा घर वापस चले जाएंगे.”
अंगों ने काम करना कर दिया था बंद
इससे पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पेले के शरीर के अंगों ने काम कर दिया है और उन्हें End-of-Life केयर में भर्ती कर दिया गया है. पेले के लिए तमाम दिगग्ज फटुबॉलर दुआएं करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले उन्हें 30 नवंबर को अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
गौरलतब है कि सितंबर, 2021 में उनके ट्यूमर का खुलासा हुआ था. पेले को कोलन में ट्यूमर हुआ था. इसके बाद से ही उनका अस्पताल आना-जाना लगा हुआ था. हालांकि, अब उनकी तबियत को लेकर राहत भरी खबर आई है.
ये भी पढ़ें...