नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं. पत्नी हसीन जहां उन पर लगातार आरोप लगाती जा रही है. इस वाक्ये के बाद शमी के होमटाउन अमरोहा के लोगों में भी बेचैनी है. लोग समझ नहीं पा रहे कि आखिर ये हो क्या रहा है.


लोगों के मन में अब ये बातें चल रही है कि उनके इलाके के लड़का जो प्लास्टिक बॉल से क्रिकेट खेलकर बड़ा हुआ और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ऊंचाइयों तक पहुंचा. उसने एक खूबसूरत महिला से शादी की और फिर उसके साथ अपने घर लौटा. घरेलू मैदान से जिसने भारतीय टीम तक का सफर तय किया. उसके साथ ये सब क्यों और कैसे हो गया. आखिर इन सबके पीछे कौन है.

मुरादाबाद से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सहस अली नगर के रहने वाली मोहम्मद शमी पर हत्या की कोशिश और रेप जैसे मामले दर्ज किए गए हैं. टीओआई के मुताबिक वहां के लोगों के लिए ये मामला किसी परिकथा के समाप्त होने जैसा है.

पत्नी हसीन जहां का नया हमला, 'मोबाइल खो जाने के बाद बदल गया शमी का बर्ताव'

शमी का परिवार कई मायनों में अमरोहा के प्रथम परिवार की तरह था. बता दें कि जब भी शमी सहस अली नगर जाते थे तो अपने घर में रहते थे. अपनी बाइक पर वहां की गलियां और जगहें घूमते थे. उनके रिश्तेदार उन्हें अपने घर बुलाकर सम्मान महसूस करते थे.

इलाके के लिए शमी और उनकी पत्नी स्टार कपल थे. उनके आने से गांव में त्योहार जैसा माहौल हो जाता था. दोस्त रिश्तेदार उनसे मिलने पहुंचते थे. गांव का शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे शमी पर नाज ना हो. लोगों की बेचेनी इस बात को लेकर है कि अखिर ऐसा क्या हो गया जो शमी पर इतने सारे आरोप लगाए गए.

कभी मैदान की शान रहा लड़का आज इस स्थिति में कैसे आ गया. शमी के एक करीबी ने बताया कि सहसपुर के पास शमी ने एक फॉर्महाउस ले रखा था जिसका नाम उनकी पत्नी हसीन के नाम पर था. वहां वो दोनों एक घर बनाना चाहते थे.

शमी-हसीन विवाद के बीच सामने आए हसीन जहां के पिता, बोले- 'बेटी अन्याय नहीं सह सकती'

अमरोहा के लोग अपनी इस स्टार जोड़ी को लेकर बहुत खुश और उत्साहित थे, लेकिन तभी कहानी का का दूसरा पहलू सामने आने लगा. उनकी शादी मुश्किल दौर से गुजरने लगी. देखते ही देखते सबकुछ बदल गया.

शमी की 65 वर्षीय रिश्तेदार आसमा जहां ने कहा कि 'ऐसा कैसे हो सकता है? एक महीने पहले ही शमी यहां आए थे. वो दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे. शादी के 4 साल बाद भी सारा इलाका हसीन को राजकुमारी की तरह रखता है.' ये जो भी हो रहा है नहीं होना चाहिए.

शमी के बचपन के दोस्त जब्बीर हुसैन भी इस घटना से हैरान हैं. बचपन में उनके साथ क्रिकेट खेलने वाले जब्बीर ने कहा, शमी अपने परिवार और पत्नी को लेकर कितने केयरिंग हैं इसका अंदाजा कुछ समय पहले हुई घटना से लगाया जा सकता है. जब हसीन के मॉर्डन कपड़े पहनने पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा था और शमी ने कैसा रिएक्ट किया था. ऐसे में शमी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर यकीन करना मुश्किल है.

EXCLUSIVE: पत्नी के आरोपों के बाद भी शमी को सबकुछ ठीक होने की उम्मीद, बेटी के नाम पर हुए भावुक

इस पूरे मसले पर शमी के करीबी रिश्तेदार कुछ भी कहने से कतराते नजर आ रहे हैं. शमी के एक करीबी रिश्तेदार ने कहा, 'हम लोग काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए हमारी ओर से हर तरह की कोशिश की जा रही है. शमी के अंकल, भाई और कुछ अन्य रिश्तेदार इसका हल निकालने के लिए कोलकाता में हैं. शमी की मां अंजुमआरा काफी बीमार हैं. हम फिलहाल इस पर कुछ नहीं कह सकते.

वहीं दूसरी तरफ एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में शमी ने ये उम्मीद जताई कि एक बार फिर से उनके परिवार में सबकुछ ठीक होगा. वहीं ऑडियो क्लिप में पाकिस्तानी लड़की आलिश्बा के सवाल पर शमी ने कहा, 'जो इंसान इस चीज़ को लेकर आया है, जिस इंसान ने ये बात उठाई है. ये चीज़ आपको प्रूव करनी होगी. बहुत सारी चीज़ें इसमें जुड़ जाएंगी, जब आप इसकी तह में जाएंगे.' हालांकि शमी ने आलिश्बा को पहचानने से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया और कहा कि अगर इस बारे में इल्जाम लगाए जा रहे हैं तो उन्हें सामने आकर ये इल्जाम साबित करना होगा.

शमी ने कहा, 'विवाद इतना बढ़ चुका है.दूरियां इतनी बढ़ चुकी हैं, जिससे कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं. शमी ने कहा, 'मैं अभी भी और जब तक मेरी कोशिश होगी, जब तक मेरे अंदर जान है, मैं यही कोशिश करूंगा कि मेरे घर का झगड़ा घर में खत्म हो जाए. मेरे बच्चे की, मेरी पत्नी की, परिवार की इज्जत घर में ही रहे.'