नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह के एक्शन को जब लोगों ने पहली बार देखा था तब वो मुंबई इंडियंस के लिए तेज गेंदबाजी किया करते थे. इस गेंदबाज का एक्शन बड़ा अजीब था लेकिन इस एक्शन के बावजूद बुमराह तेजी से गेंद डालने में सफल हो जाते थे. उनका पहला मैच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ था. और इस मैच के बाद बुमराह ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. टी20 स्पेशलिस्ट से शुरूआत करने वाले बुमराह समय के साथ चमकते गए और आज वो तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया के नंबर एक गेंदबाज हैं.


हाल ही में युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान बुमराह ने कहा कि लोगों को लगता था कि मैं भारत के लिए दोबारा कभी नहीं खेल पाउंगा. ऐस में उन्हें अपने गेम और फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देना पड़ा.


उन्होंने आगे बताया कि, कई लोगों को लगता था कि मैं ज्यादा दिनों तक खेल नहीं पाउंगा और न ही मेरा एक्शन वैसा है. बुमराह ने युवराज से कहा कि लोग उनका हाई आर्म एक्शन देख ऐसा कहते थे. वो लोग कहते थे कि मैं सिर्फ रणजी तक ही खेल पाउंगा लेकिन मैं समय के साथ बदलता गया और अपने एक्शन में भी बदलाव लाता गया.


बुमराह ने अब तक कुल 64 वनडे, 49 टी20 और 14 टेस्ट खेले हैं. उन्हें कई बार टीम इंडिया का अब तक का सबसे तेज गेंदबाज भी कहा जा चुका है. बता दें कि खुद कप्तान कोहली भी बुमराह को लेकर कह चुके हैं कि, वो सभी लोगों को गलत साबित कर रहा है और हम फॉर्मेट में लाजवाब प्रदर्शन कर रहा है. अगर आपके अंदर विश्वास है तो आप कोई भी फॉर्मेट खेल सकते हैं. ऐसे में बुमराह के पास तीनों फॉर्मेट खेलने का अनुभव आ चुका है और वो वर्ल्ड में बेस्ट हैं.