भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला डे-नाइट फॉर्मेट का टेस्ट मैच तीसरे दिन ही जीत लिया. दर्शकों में इस मैच के लिए इतना उत्साह था कि पांचवें दिन तक के टिकट बिक गए थे. अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने चौथे और पांचवें दिन का टिकट खरीदने वाले क्रिकेट फैंस को पैसे वापस करने का फैसला किया है.


सीएबी ने एक बयान में कहा, ''चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के लिए रीफंड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह मैसेज उन सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्टर्स को भेजा जाएगा जिन्होंने केवल इन दो दिनों के लिए बुकिंग की है.'' सीएबी ने मंगलवार को अपने कार्यालयों के फिर से खुलने पर ऑफ़लाइन बेची गई टिकटों की वापसी के लिए भी एक तंत्र बनाने का वादा किया है.


सीएबी सचिव अविषेक डालमिया ने कहा कि ''कैब हमेशा क्रिकेट-प्रेमियों के साथ खड़ा रहा है और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने की पूरी कोशिश की है. इस बार भी, कोई अपवाद नहीं होगा. आखिरी दो दिनों से टिकटों के पैसे वापस करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, जिसमें कोई भी खेल नहीं खेला गया.''


नियम यह है कि अगर मैच में एक भी गेंद फेंकी गई है तो कोई रीफंड नहीं होता है. इस मैच के लिए यह लागू नहीं होगा है क्योंकि मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया था.


यह भी पढ़ें-


सौरव गांगुली बोले- डे-नाइट टेस्ट के दौरान वर्ल्ड कप फाइनल जैसी अनुभूति हुई