Pink Ball Test: भारत-बांग्लादेश के ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान ये दिग्गज हस्तियां रहेंगी मौजूद
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खेल शुरू होने से पहले घंटी बजाएंगी. मैच के बाद रूना लैला का परफोरमेंस होगा जबकि जीत गांगुली के कार्यक्रम से शुरूआती दिन का समापन होगा.
कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है. पूरा कोलकाता शहर मैच के रंग में रंगा नजर आ रहा है. गेंद के आकार का गुलाबी ब्लींप स्टेडियम के ऊपर मंडरा रहा है जो मीलों दूर से दिखाई दे रहा है, शहर के प्रमुख स्थल गुलाबी रोशनी से जगमगा रहे हैं. 67,000 क्षमता वाले ईडन गार्डन्स स्टेडियम के चारों ओर की दीवारें अलग-अलग कहानी बयां कर रही हैं. यही नहीं, शहर में गुलाबी रंग की मिठाई भी बेची जा रही है.
खेल दोपहर 1 बजे शुरू होगा और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खेल शुरू होने से पहले घंटी बजाएंगी. इससे पहले यह बताया गया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थिति में होंगे, लेकिन फाइनल शेड्यूल के अनुसार वह ईडन गार्डन्स में मौजूद नहीं होंगे.
इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर एस रमेश, सबा करीम, सुनील जोशी, अजीत अगरकर, वेंकटेश प्रसाद, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, क्रिश श्रीकांत, फारूख इंजीनियर और चंदू बोर्डे मौजूद रहेंगे. दूसरे खेलों के एथलीट जो उपस्थिति में होंगे उनमें अभिनव बिंद्रा, पी गोपीचंद, पी वी सिंधु, सानिया मिर्जा और मैरी कॉम का नाम शामिल हैं. बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नैमुर रहमान, मोहम्मद महमूदुल हसन, महाराब हुसैन, मोहम्मद हसीबुल हुसैन, शहरयार हुसैन बिद्दुत, काजी हबीबुल बशर और मोहम्मद अकरम खान की भी मैजूदगी रहेगी.
ब्रेक के दौरान फैब फाइव- सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का चैट शो होगा. मैच के बाद रूना लैला का परफोरमेंस होगा जबकि जीत गांगुली के कार्यक्रम से शुरूआती दिन का समापन होगा.
यह भी पढ़ें-
Explained: डे-नाइट टेस्ट में इस वजह से हुआ पिंक बॉल का इस्तेमाल, क्या बढ़ेगी लोगों की दिलचस्पी?