Gerard Pique and Shakira News: फेमस पॉप सिंगर शकीरा (shakira) ने स्पेन के मशहूर फुटबॉलर और अपने पार्टनर जेरार्ड पीके (gerard pique) से अलग होने का फैसला लिया है. दोनों साल 2010 से रिलेशनशिप में हैं और इनके दो बच्चे भी हैं. खबरों के अनुसार जेरार्ड ने शकीरा को धोखा दिया है, जिसकी वजह से वो उनसे अलग हो रही हैं. शकीरा ने पीके पर अन्य महिला के साथ रिलेशनशिप में रहने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है.


बार्सिलोना में रह रहे पीके
जेरार्ड (gerard pique) पिछले कुछ हफ्तों से शकीरा (shakira) से अलग बार्सिलोना के केल मुन्टानेर में रह रहे हैं. दोनों ही हॉलीवुड के चहेते कपल में से एक हैं. शकीरा और पीके की मुलाकात 2010 में हुई थी. दक्षिण अफ्रीका में 2010 में विश्वकप के बाद दोनों रिलेशनशिप में आए थे. उस समय फुटबॉल एंथम 'वाका-वाका' में दोनों साथ में भी नजर आए थे.


नाइट लाइफ में एंजॉय कर रहे
स्पैनिश अखबार अल पीरियोडिको के मुताबिक पीके के पड़ोसियों ने उन्हें कई बार एक घर में आते-जाते देखा है. इसके अलावा वह बार्सिलोना के नाइट लाइफ में एक महिला मित्र के साथ भी काफी एंजॉय कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक उस महिला का जेरार्ड के घर में काफी आना जाना है. रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि वो और जेरार्ड साथ में रह रहे हैं.






दोनों के हैं दो बच्चे
जेरार्ड और शकीरा ने शादी नहीं की है लेकिन उनके दो बच्चे हैं. इसके अलावा जेरार्ड, शकीरा से उम्र में 10 साल छोटे भी हैं. 35 वर्षीय पीके स्पेन के अलावा बार्सिलोना क्लब से भी खेलते हैं. पिछले काफी समय से वह क्लब के मुख्य डिफेंडर्स की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. उन्हें शुरुआती प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni: धोनी को याद आए अपने पुराने दिन, कहा- अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता


Suresh Raina Workout: देसी अंदाज में वर्कआउट करते नजर आए सुरेश रैना, फैंस को आई भीम की याद