नई दिल्ली: बंगाल के कोच अरूण लाल ने बंगाल और सौराष्ट्र के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल की पिच पर सवाल उठाए हैं और पिच को बेहद खराब बताया है. उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई को भी इस मामले की जांच करनी चाहिए क्योंकि एक बड़े मैच में ऐसा नहीं हो सकता. मैच के पहले दिन की कई ऐसे गेंदें थी जो नीचे रह रही थी, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि पिच पर बिल्कुल भी उछाल नहीं है. सौराष्ट्र की टीम ने पहले दिन 5 विकटे खोकर 206 रन बनाए.


भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे खेलने वाले लाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ''बहुत खराब विकेट. बोर्ड को इन चीजों को देखना चाहिए. गेंद ऊपर नहीं जा रही. यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. गेंद को उछाल नहीं मिल रहा, यह धूल उड़ा रही है. बहुत खराब पिच."


जब उनसे पूछा गया कि वो इस मामले में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात करेंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि, ये मेरा काम नहीं है. उन्हें खुद ही इस मामले में झांक कर देखना होगा. बंगाल का पेस अटैक सीधे विकेट पर गेंद कर रहा था लेकिन गेंद नीचे रहे जा रही थी. ऐसे में टीम को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई.


लाल ने आगे कहा कि अगर मीडियम पेसर गेंदबाज गेंद डाल रहा था तो पीछे सिर्फ एक स्लिप ही रखा जा सकता था क्योंकि गेंद नीचे रहे जा रही थी और वो स्लिप तक पहुंच ही नहीं पाती. उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड को इसकी जांच करनी चाहिए. क्यूरेटर को मैच से 15 दिन पहले भेजिए. यहां तक कि क्यूरेटर ने अच्छा काम नहीं किया है.