एंडरसन के प्रदर्शन पर शेन वॉर्न का जवाब, कहा- इंग्लैंड में मैच खिलाएं और विदेश में कोच बना दें
वॉर्न ने कहा कि, एंडरसन को देखना शानदार है, वह क्लास गेंदबाज हैं. वह अब 38 साल के हो गए हैं यह देखना दिलचस्प होगा कि अब चीजें कैसी रहती हैं.
![एंडरसन के प्रदर्शन पर शेन वॉर्न का जवाब, कहा- इंग्लैंड में मैच खिलाएं और विदेश में कोच बना दें Play him in England and make him bowling coach for away tours: Shane Warne on how to get the best out of James Anderson एंडरसन के प्रदर्शन पर शेन वॉर्न का जवाब, कहा- इंग्लैंड में मैच खिलाएं और विदेश में कोच बना दें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/10163359/james-anderson.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि इंग्लैंड अपने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को विदेशी जमीन पर गेंदबाजी कोच के तौर पर उपयोग में ले उनका करियर बढ़ा सकती है. एंडरसन ने मंगलवार को टेस्ट में अपने 600 विकेट पूरे किए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले अभी तक सिर्फ स्पिनरों ने ही टेस्ट में 600 का आंकड़ा छुआ था.
वार्न ने स्काइ स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "एंडरसन को देखना शानदार है, वह क्लास गेंदबाज हैं. वह अब 38 साल के हो गए हैं यह देखना दिलचस्प होगा कि अब चीजें कैसी रहती हैं."
उन्होंने कहा, "आप चाहते हो कि एंडरसन जितना हो सके उतना खेलें. इसका एक तरीका है कि वह घर से बाहर गेंदबाजी कोच बन सकते हैं? फिर इंग्लैंड में वो तीन-चार साल और खेल सकते हैं. अगर आप इंग्लैंड में खेलने के लिए अपनी टीम चुनते हैं तो एंडरसन पहली पसंद होंगे. विदेशों में क्या वो आपकी पहली पसंद हैं? मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं."
वार्न ने कहा कि किसी के लिए भी अपने खेल के शीर्ष पर रहते हुए संन्यास लेना अच्छा रहता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो एंडरसन को संन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, "मैं नहीं कह रहा कि एंडरसन को संन्यास लेना चाहिए, नहीं, वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. लेकिन अगर आप उनके बारे में सोच रहे हैं तो, तो आप किसी को जो अच्छी सलाह दे सकते हैं वो यह है कि आपको तब संन्यास लेना चाहिए जब लोग कहें अभी क्यों न की क्यों नहीं." उन्होंने कहा, "यह सबसे अच्छी बात है, खेल के शीर्ष पर रहते हुए संन्यास लेना."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)