उरी में शहीद हुए जवानों को खिलाड़ियों का नमन
श्रीनगर से सौ किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 18 घायल हुए हैं. इस हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब निंदा हो रही है. खेल जगत के कई सितारों इन शहीदों को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दी और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहलवान योगेश्वर दत्त ने भी शहीदों के लिए संवेदना प्रकट की
क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की और कहा, उरी अटैक के बारे में सुनकर दुखी हूं शहीदों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है, भगवान उनकी आत्मा को शांती दे
मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, 17 शहीद के परिवारों को मेरी संवेदना. यदि पाकिस्तान युद्ध चाहता है तो युद्ध हो जाने दो
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, 17 जिंदगियां. उनके परिवार थे, उनके बेटे बिटी थे फिर भी वो मातृभूमि की सेवा कर रहे थे... ये सब देखकर दुख हो रहा है.
टीम इंडिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान वीराट कोहली भी उरी अटैक से काफी दुखी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना प्रकट करते हु्ए कहा, इन तस्वीरों से जो मेरे अंदर भावनाएं जाग रही हैं उसे मैं बयां भी नहीं कर सकता, सभी जवानों को जय हिंद.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने उरी अटैक में शहीद जवानों को ट्विटर पर श्रद्धांजली देते हुए कहा, देश और हमारे जीवन की रक्षा करने वाले इन शहीद जवानों को मैं तहे दिल से नमन करता हूं. उनके के लिए मैं शांति की प्रार्थना करता हूं
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन नें कहा, उरी अटैक में जवानों की शहादत के बारे में सुनकर दुखी हूं, उनके परिवार के लिए मेरा दिल बहुत दुखी है, ईश्वर से कामना करता हूं उन्हें शक्ति दें.
टीम इडिया से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ये सभी 17 बोयोपिक के लायक है ना कि कोई क्रिकेटर, इनसे बेहतर प्ररेणा स्त्रोत कोई नहीं हो सकता है जो कि जवानी में ही देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -