भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी फिर से टोक्यो ओलंपिक्स के लिए तैयारी शुरू कर रहे है. बेंगलुरु में स्पोर्ट्स अथॉरिटी इंडिया के कैंपस में 4 अगस्त से तैयारी शुरू कर रही है भारतीय हॉकी टीम. कर्नाटक सरकार से अनुमति मिलने के बाद साई ने ये तय किया है कि कैम्प फिर से शुरू कर दिया जाएगा. खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ जो कि फिलहाल छुट्टी पर हैं वो 4 तारीख के अंदर बेंगलुरु पहुंच जाएंगे और साई कैंपस में 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहेंगे.
बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और इसलिए खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि कैसे सावधान रहना है. खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया था जहां उन्हें सब कुछ बता दिया गया है कि क्वारंटाइन में रहते वक़्त क्या क्या करना या नही करना है.
खिलाड़ी जब बेंगलुरु पहुंचेंगे तो उसके बाद उनकी कोरोना टेस्ट पहले की जाएगी और फिर वे कैम्प में हिस्सा ले सकते है. एसओपी यानी स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेस जो है उसको फॉलो करने के लिए खिलाड़ियों को कह दिया गया है.