(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CWG 2022: मीराबाई चानू के गोल्ड जीतते ही गर्व से चौड़ा हो गया देश का सीना, पीएम मोदी से लेकर मणिपुर के सीएम तक ने दी बधाई
Mirabai Chanu Won Gold: टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया है.
Birmingham Commonwealth Games 2022: ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत (India) को गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलवाया है. उन्होंने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) इवेंट में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता. टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो का बेस्ट प्रयास किया. मीराबाई ने कुल 201 किलो का वजन उठाया.
ये कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी रहा है. बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये पहला गोल्ड और कुल तीसरा मेडल है. मीराबाई चानू की इस जीत पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, "असाधारण मीराबाई चानू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया है. हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रमंडल खेलों का एक नया रिकॉर्ड बनाया. उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नए एथलीट को."
पूरे देश से मिल रही बधाई
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिखा कि, "क्या प्रदर्शन है! राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई मीराबाई चानू. उनके करियर ने देश भर के कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया है. उनके सभी भावी प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं."
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि, "स्वर्ण पदक, भारतीय भारोत्तोलक भारतीय ध्वज को ऊंचा रखते हुए. बहुत बढ़िया मीराबाई चानू, आपने उल्लेखनीय धैर्य और तप दिखाया है. आपकी उपलब्धि पर देश को गर्व है."
मणिपुर के सीएम ने कहा- सुपरस्टार बेटी पर गर्व
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने लिखा कि, "मणिपुर की सुपरस्टार बेटी पर बहुत खुशी और गर्व है. मीराबाई चानू कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 49 किग्रा भारोत्तोलन वर्ग में भारत का पहला स्वर्ण जीतने पर, भारत का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक बधाई और धन्यवाद. आपने अपना वादा निभाया है. कितना गर्व का क्षण है, जय हिन्द."
भारत को किया गौरवान्वित- किरण रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा कि, "कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पहला स्वर्ण पदक जीता है. मीराबाई चानू ने 49 किग्रा महिला भारोत्तोलन में भारत को गौरवान्वित करते हुए स्वर्ण पदक जीता, बधाई हो मीराबाई चानू."
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने लिखा कि, "ये मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) द्वारा बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Birmingham Commonwealth Games) में भारत का पहला स्वर्ण जीतने के लिए शक्ति और मानसिक दृढ़ता का त्रुटिहीन प्रदर्शन है. आपने भारत को गौरवान्वित किया है और हम सभी को खुशी मनाने और जश्न मनाने का कारण दिया है."
ये भी पढ़ें-
Mirabai Chanu Wins Gold: मीराबाई चानू ने सोना जीतकर रचा इतिहास, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला पहला गोल्ड
CWG 2022: भारत की झोली में आया दूसरा मेडल, वेटलिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने जीता ब्रॉन्ज