PM Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. मोदी के जन्मदिन के मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पीएम के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. विराट के अलावा सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन, रहाणे, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं.


विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, ''जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और जिन ऊचांईओं पर आप देश को ले जाना चाहते हैं उनमें सफलता मिले.''






सचिन तेंदुलकर ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ''पीएम मोदी को जन्मदिन मुबारक. आपके स्वस्थ भारत मिशन से हम सबको प्रेरणा मिली है. आपका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा बना रहे.''






क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने प्रधानमंत्री मोदी को अलग अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने लिखा, ''संसद और मां को एक ही दर्जा दिया है, सिर्फ उनके सामने अपना सर झुकाया है, ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें अभिमान है, नरेन्द्र मोदी जी देश के सम्मान हैं. पीएम मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.''






हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा, ''हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी. आप हम सब लोगों को प्रेरणा बने रहिए. आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना.''






शिखर धवन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''पीएम मोदी को जन्मदिन मुबारक. देश को आगे ले जाने के लिए जो भी कदम आपने उठाएं हैं उनके लिए शुक्रिया.''






अजिंक्य रहाणे ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, ''जन्मदिन की शुभकामनाएं सर. आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे.''






Happy Birthday Narendra Modi: सोनिया बोलीं- दीर्घायु हों, अमित शाह ने खास अंदाज में दी शुमकामना