PM Modi congratulates Anshu Malik and Sarita Mor: वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में सिल्वर मेडल जीतने वाली अंशु मलिक और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सरिता मोर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक (सिल्वर मेडल) और कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतने वाली अंशु मलिक और सरिता को मोर को बहुत बधाई. इन उत्कृष्ट एथलीटों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक और कांस्य पदक जीतने वाली अंशु मलिक और सरिता को मोर को बहुत बधाई. इन उत्कृष्ट एथलीटों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं अंशु मलिक
19 साल की अंशु मलिक वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली जबकि मेडल जीतने वाली पांचवीं महिला पहलवान हैं. इससे पहले गीता फोगाट (2012), बबिता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगाट (2019) विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. गुरुवार को युवा अंशु मलिक को 57 किग्रा फाइनल में 2016 की ओलंपिक चैंपियन हेलेन लूसी मारोली के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा. अंशु को मुकाबले के तुरंत बाद चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी और उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे थे.
सरिता मोर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
पहलवान सरिता मोर ने गुरुवार को वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. सरिता मोर ने स्वीडन की पहलवान सारा लिंडबोर्ग को 8-2 से हराकर 59 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपन नाम किया. वह छठी भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.