World Athletics Championships: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका के यूजीन में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में भी इतिहास रच दिया. वह इस चैंपियनशिप के इतिहास में मेडल जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने. जैवलिन थ्रो के फाइनल में उन्होंने 88.13 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल जीता. उनकी इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई है. आमजन से लेकर नेता, खिलाड़ी, उद्योगपति और सेलेब्रिटी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.
पीएम मोदी ने लिखा है, 'हमारे एक बेहतरीन खिलाड़ी द्वारा हासिल की गई यह एक बड़ी उपलब्धि है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक मेडल जीतने के लिए नीरज आपको बहुत-बहुत बधाई. भारतीय खेलों के लिए यह एक खास लम्हा है. आगे के लिए आपको शुभकामनाएं.'
पीएम मोदी के साथ ही रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री, कानून मंत्री ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई संदेश भेजे हैं. पूर्व एथलीट्स पीटी ऊषा, हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेष, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने भी नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई दी है. यहां देखें रिएक्शंस..
यह भी पढ़ें..
Umpires के लिए BCCI ने बनाई A+ कैटेगरी, इन दिग्गजों को मिली जगह; जानें किसे मिलेगी कितनी फीस