PM Modi Meets Para Athletets: पीएम मोदी पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मिले. इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत की. पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को अपनी-अपनी तरफ से टी-शर्ट, जूते और तीर जैसी चीजें गिफ्ट की.


पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इस मेगा इवेंट में भारतीय एथलीटों ने रिकॉर्ड 29 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत के खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में 19 मेडल जीते थे. यह पैरालंपिक गेम्स में भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस था, लेकिन अब भारत ने अपने पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.






'आपके समर्थन के लिए शुक्रिया सर...'


पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली शूटर अवनी लेखरा ने पीएम मोदी को अपनी जर्सी भेंट की. इस जर्सी पर लिखा था- आपके समर्थन के लिए शुक्रिया सर... वहीं, इस दौरान गोल्ड मेडल विनर सुमित अंतिल को पीएम के साथ मजाकिया अंदाज में देखा गया. पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों ने पीएम मोदी के साथ अनुभव को साझा किया. साथ ही इन एथलीटों ने बताया कि पैरा स्पोर्ट्स की बेहतरी के लिए क्या किया जा सकता है?


पेरिस पैरालंपिक में भारत ने रचा इतिहास...


बताते चलें कि पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत ने 7 गोल्ड मेडल के अलावा 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते. इससे पहले भारत ने टोक्यो में 19 मेडल जीते थे. टोक्यो पैरालंपिक में भारत 24वें नंबर पर रहा था, जबकि इस बार मेडल टेली में 18वें स्थान पर रहा.


ये भी पढ़ें-


Nathan Lyon: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले डरे कंगारू, नाथन लियोन ने बताए 3 खतरनाक भारतीय खिलाड़ी


Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स के मेडल विनर्स से मिलेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, पढ़िए किसने क्या कहा?