PM Modi Phone Call To Athletes: पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. वहीं, अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों से फोन पर बात की. इस फेहरिस्त में मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस शामिल हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे एथलीटों ने अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है.


हालांकि, इस दौरान शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनि लेखरा उपस्थित नहीं थीं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अवनि लेखरा की जमकर तारीफ की. साथ ही पीएम मोदी ने खेलों में उनके अन्य प्रयासों में भी सफलता की कामना की. दरअसल, अवनि लेखरा पैरालंपिक में एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने के कारण पीएम मोदी से फोन पर बात नहीं कर सकीं. वे पैरालंपिक में एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने के कारण फोन पर बात नहीं कर पाईं.






भारत प्वॉइंट्स टेली में कहां है?


वहीं, अब तक इस पैरालंपिक गेम्स में भारतीय एथलीटों ने 5 मेडल जीते हैं. जिसमें 1 गोल्ड मेडल के अलावा 1 सिल्वर मेडल और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. भारत मेडल टेली में 23वें पायदान पर है. जबकि चीन मेडल टेली में टॉप पर काबिज है. अब तक चीन के एथलीटों ने 51 मेडल जीते हैं. जिसमें 24 गोल्ड मेडल के अलावा 19 सिल्वर मेडल और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.


ये भी पढ़ें-


Champions Trophy 2025: जब आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया... जानें क्या-क्या हुआ?


Watch: पाकिस्तान की पहचान है 'घटिया फील्डिंग...', लड्डू कैच छोड़ने के बाद अंपायर को भी नहीं हुआ यकीन