Tokyo Paralympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बिना दबाव के खेलने को कहा और उनका हौसला बढ़ाया. पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर तक टोक्यो में किया जा रहा है. भारत की तरफ से 9 स्पोर्ट्स इवेंट में 54 खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतने की कोशिश करेंगे.
पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली से यह बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वर्चुअल संवाद के दौरान पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा, "जालंधर, पंजाब की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली की उम्र बहुत छोटी है, लेकिन उनके संकल्प बहुत बड़े हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी Disability आज Super Ability बन गई है.
अब तक कई टूर्नामेंट में पदक जीत चुकीं पलक कोहली
भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली अब तक कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पदक जीत चुकी हैं. टोक्यो पैरालंपिक में उनके भारत को पदक की पूरी उम्मीद है. पलक ने साल 2019 में पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2019 में विमेंस डबल में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा उन्होंने विमेंस सिंगल में सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने साल 2021 में दुबई में आयोजित पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में 1 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.
ओलंपिक की तरह बिना दर्शकों के होगा पैरालंपिक
ओलंपिक की तरह इस बार टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों का आयोजन भी बिना दर्शकों के किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, जापान सरकार और टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने एक बैठक के जरिए इसका निर्णय लिया. कोरोना महामारी की वजह से यह फैसला लिया गया है. टूर्नामेंट के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड कोचिंग टीम का हिस्सा बनें शेन बांड