PM मोदी ने हेलीकॉप्टर से चेन्नई टेस्ट का नजारा देखा, शेयर की ये खास तस्वीर
पीएम मोदी ने अपने ट्विट्र हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "आसमान से चेन्नई में चल रहे दिलचस्प मुकाबले का दृश्य देखा."
![PM मोदी ने हेलीकॉप्टर से चेन्नई टेस्ट का नजारा देखा, शेयर की ये खास तस्वीर PM Modi sees Chennai test from helicopter, share this special picture PM मोदी ने हेलीकॉप्टर से चेन्नई टेस्ट का नजारा देखा, शेयर की ये खास तस्वीर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14163212/PM-MODI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई दौरे पर हैं. चेन्नई पहुंचते ही प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर जब एमए चिदंबरम स्टेडियम के करीब से गुजरा तो उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का नजारा दूर से देखा. पीएम मोदी ने बिना देरी किए अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर शेयर की, जिसमें सफेद पोशाक में खिलाड़ी दिख रहे हैं. ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा कि उन्होंने आसमान से इस मजेदार मुकाबले का दृश्य देखा.
View this post on Instagram
पीएम मोदी रविवार को तमिलनाडु दौरे पर हैं जहां उन्होंने राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने अपने ट्विट्र हैंडल पर स्टेडियम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आसमान से चेन्नई में चल रहे दिलचस्प मुकाबले का दृश्य देखा."
Caught a fleeting view of an interesting test match in Chennai. ???? ???????? ???????????????????????????? pic.twitter.com/3fqWCgywhk
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2021
इसका मतलब यह है कि प्रधानमंत्री को इस बात की जानकारी है कि दूसरा टेस्ट मैच दिलचस्प मोड़ पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने दूसरे दिन पहली पारी में 329 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 134 रनों पर समेट कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG 2nd Test: पहली पारी में 134 रनों पर ढेर हुआ इंग्लैंड, भारत को मिली 195 रनों की बढ़त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)