PM Modi Congratulate Avani Lekhara And Mona Agarwal: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखना ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. अवनि लेखरा पैरालंपिक इतिहास में 3 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. बहरहाल, अवनि लेखरा को गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है- पेरिस पैरालंपिक में भारत का खाता खुला.. अवनि लेखरा को बधाई, उन्होंने R2 वीमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. साथ ही उन्होंने पैरालंपिक इतिहास में 3 मेडल जीतकर इतिहास रचा है. उनका समपर्ण भारत को गौरव की अनुभूति कराता रहेगा.


पीएम मोदी ने मोना अग्रवाल के लिए क्या लिखा?


वहीं, भारतीय पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. पीएम मोदी ने मोना अग्रवाल को बधाई देते हुए लिखा कि R2 वीमेंस 10 मीटर एयर राइफल SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मोना अग्रवाल को बधाई... उनकी कामयाबी समर्पण और मेहनत तो दिखाता है. भारत को मोना पर गर्व है.










अब तक पेरिस पैरालंपिक में क्या-क्या हुआ?


बताते चलें कि भारतीय शूटर अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. साथ ही उन्होंने अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल, टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखरा ने 249.6 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. लेकिन इस बार उन्होंने 249.7 का स्कोर बनाया और अपने ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की. वहीं, मोना अग्रवाल ने 228.7 का स्कोर बना तीसरा स्थान हासिल किया. इस तरह मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Paris Paralympics 2024: अवनी लेखरा के बाद शूटर मोना अग्रवाल का कमाल, जीता ब्रॉन्ज मेडल


Joe Root Century: जो रूट ने फिर जड़ दिया शतक, फैब-4 में अब सबसे आगे; रडार पर सचिन तेंदुलकर के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड