Narendra Modi: एशियन गेम्स में भारत का नाम रौशन करने के बाद अब एशियन पैरा गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ी अपने देश का परचम लहरा रहे हैं. एशियन पैरा गेम्स 2023 में भारत ने अभी तक कुल 64 मेडल जीते हैं, जिनमें 15 गोल्ड, 20 सिल्वर, और 29 ब्राउंज मेडल शामिल है. एशियन पैरा गेम्स 2023 की प्वाइंट्स टेबल में भारत छठें स्थान पर मौजूद है.
भारत से ऊपर उजबेकिस्तान है, जिसने अभी तक में 17 गोल्ड, 17 सिल्वर और 21 ब्राउंज मेडल के साथ कुल 55 मेडल जीते हैं. वहीं, इस लिस्ट में नंबर-4 पर थाईलैंड है, जिसने 20 गोल्ड, 13 सिल्वर और 30 ब्राउंज मेडल के साथ कुल 63 मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है. एशियन पैरा गेम्स 2023 की मेडल टैली में तीसरे नंबर पर जापान की टीम मौजूद है, जिसने अभी तक में कुल 20 गोल्ड, 21 सिल्वर, और 28 ब्राउंज मेडल समेत कुल 69 मेडल्स पर अपना कब्जा किया है. इस लिस्ट में जापान ऊपर यानी मेडल्स टैली में दूसरे नंबर पर ईरान की टीम है, जिन्होंने 24 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्राउंज मेडल समेत कुल 73 मेडल्स जीते हैं.
एशियन पैरा गेम्स में सबसे आगे चीन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एशियन पैरा गेम्स 2023 में गए भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की है. पीएम मोदी ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए अलग-अलग खिलाड़ियों के प्रदर्शन को मेंशन किया है, और कई खिलाड़ियों का अलग नाम लेकर उनके बधाई देने के लिए एक के बाद एक कई पोस्ट किए. आइए हम आपको पीएम मोदी द्वारा किए गए ये सभी पोस्ट दिखाते हैं.
एशियन पैरा गेम्स 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा मेडल्स जीतने वाला देश चीन है. चीन ने अभी तक में कुल 118 गोल्ड मेडल्स समेत, 96 सिल्वर और 86 ब्राउंज मेडल जीते हैं. चीन के खाते में अभी तक कुल 300 मेडल जमा हो चुके हैं. बहरहाल, भारत के खिलाड़ी पिछले कुछ सालों में हरेक खेल में बेहतर हुए हैं, जिसका असर पहले एशियन गेम्स में दिखा और अब एशियन पैरा गेम्स में भी दिख रहा है. भारत के सुमित अंतिल ने बुधवार को चीन के हांगझू में हो रहे एशियन पैरा गेम्स में जेवलीन थ्रो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. आपको बता दें कि सुमित मौजूदा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन भी हैं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगा महामुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11