दुनियाभर में यूक्रेन पर रूस के हमले (Russian aggression in Ukraine) का विरोध शुरू हो गया है. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद (UNSC) से लेकर दुनियाभर के देशों के नेता, कलाकार और आम लोग रूस (Russia) के इस कदम की निंदा कर रहे हैं. रूस पर आर्थिक प्रतिबंध तो लग ही रहे हैं, इसके साथ ही अब खेलों में भी उसका बायकॉट (boycott Russia) शुरू हो गया है. यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड (Poland) ने रूस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है.


पोलिश फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट ने शनिवार को ऐलान किया कि पोलैंड रूस के साथ होने वाला फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्लेऑफ (FIFA World Cup 2022 Playoff) मुकाबला नहीं खेलेगा. यह मुकाबला मास्को में 24 मार्च को होना था.


पोलिश फुटबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट सीजरी कुलेज़ ने लिखा है, 'यह एक्शन लेने का वक्त है. रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गये हमले के कारण पोलिश टीम हमलावर देश के खिलाफ वर्ल्ड कप का प्लेऑफ मैच नहीं खेलेगी.' पोलैंड के इस कदम के बाद ऐसे आसार हैं कि अगले कुछ दिनों में अन्य खेलों में भी रूस का बहिष्कार किया जा सकता है.


गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था. रूस की सेना ने जल, थल और वायू मार्ग से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. यूक्रेन के प्रमुख शहरों से हजारों की संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं, वहीं दर्जनों आम नागरिकों की मौत भी हो चुकी है. रूसी सेना से लड़ने के लिए यहां सरकार ने आम लोगों के हाथों में भी बंदूकें थमा दी हैं.


यह भी पढ़ें..


मुंबई इंडियंस के मैच वानखेड़े स्टेडियम में होने पर अन्य फ्रेंचाइजियों को आपत्ति, यह है कारण


केरल के 16 साल के क्रिकेटर ने बताई अपने अनोखे नाम के पीछे की कहानी, रणजी डेब्यू में रहे थे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'