लॉकडाउन के दौरान सभी क्रिकेटर्स अपने अपने घरो में बंद हैं. ऐसे में सभी अपने परिवार के अपना समय बिता रहे हैं और इंस्टाग्राम लाइव पर आकर दूसरे क्रिकेटर्स और फैंस से बात कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने हाल ही में टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बात की. इस दौरान दोनों के बीच युजवेंद्र चहल को लेकर बात हो रही थी तभी युवराज ने दलित समाज के खिलाफ कथित टिप्पणी की जिसमें उन्होंने एक शब्द का इस्तेमाल किया जो दलित समाज के खिलाफ था. ऐसे में अब हिसार के हांसी में दलित अधिकार कार्यकर्ता और एडवोकेट रजत कलसन द्वारा पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है.
इससे पहले भी युवराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड कर रहा था. अफरीदी फाउंडेशन को आर्थिक मदद करने के बाद से ही युवराज सिंह सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर भी. अब इस घटना के बाद उन्हें बैठे बिठाए नया मुद्दा मिल गया है. कई लोग युवी को देशद्रोही तक बता रहे हैं.
रोहित शर्मा और युवराज सिंह के बीच काफी दिनों पहले एक इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन हुआ था. इनके लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र सिंह कमेंट कर रहे थे. इन कमेंट्स को देखकर युवराज सिंह ने रोहित शर्मा के साथ हंसी-मजाक में एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया था.
शिकायत देने के बाद शिकायतकर्ता रजत कलसन ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को युवराज की इस बात का विरोध जताना चाहिए था, लेकिन वो हंस कर सहमति जता रहे थे. ऐसे में दलित समुदाय की भावनाएं आहत हुई है. कलसन ने बताया कि उन्होंने इस मामले में केस रजिस्टर्ड करते हुए युवराज सिहं की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही सीडी और दस्तावेज भी सौंपे जाएंगे.