पॉप स्टार शकीरा ने ब्रेकअप की खबर को किया कंफर्म, 12 साल से स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पिके से था रिश्ता
कंबोडिया की पॉप स्टार शकीरा और स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी गेरार्ड पिके 12 साल से रिश्ते में थे. हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई है.
![पॉप स्टार शकीरा ने ब्रेकअप की खबर को किया कंफर्म, 12 साल से स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पिके से था रिश्ता Pop star Shakira confirms breakup was in relationship with star footballer Gerard Piqué for 12 years पॉप स्टार शकीरा ने ब्रेकअप की खबर को किया कंफर्म, 12 साल से स्टार फुटबॉलर गेरार्ड पिके से था रिश्ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/98a717b4f9ac43f686d25dbad1ac0e47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shakira Confirms Separation From Football Star Gerard Pique: कंबोडिया की पॉप स्टार शकीरा और उनके साथी स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी गेरार्ड पिके अलग हो रहे हैं. इसकी जानकारी दोनों ने शनिवार को जारी बयान में दी है. दोनों ने शकीरा की जनसंपर्क फर्म द्वारा जारी बयान में कहा कि हमें यह पुष्टि करते हुए अफसोस हो रहा है कि हम अलग हो रहे हैं.
बता दें कि दोनों 12 साल से रिश्ते में थे. हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई है. बयान में आगे कहा गया, हमारे बच्चों की भलाई हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें. समझने के लिये धन्यवाद.
45 साल की शकीरा की मुलाकात बार्सिलोना के डिफेंडर पिके से 2010 विश्व कप गान ‘‘वाका वाका’’ (दिस टाइम फॉर अफ्रीका) के प्रमोशन (प्रचार) के दौरान हो हुई थी. दोनों के दो बच्चे साशा और मिलान हैं.
स्पेनिश मीडिया में हाल में दोनों के अलग होने की अटकलें चल रही थीं. खबरों में कहा जा रहा था कि पिके (35 वर्ष) बार्सिलोना में अपना घर छोड़कर शहर में अकेले कहीं और रह रहे थे.
CSK के खिलाड़ी ने किया खुलासा, बताया- मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए तैयार किया था 'स्पेशल प्लान'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)