नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का 'दीवार' कहा जाता था क्योंकि उन्होंने न जाने कितने मैचों में अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया की साख बचाई है. वहीं स्लिप में भी राहुल द्रविड़ के कैच कौन भूल सकता है. द्रविड़ के हाथों से एक भी कैच नहीं छूटता था. अपनी क्लास बल्लेबाजी से वो दूसरे खिलाड़ियों की भी मदद करते थे.


द्रविड़ वो खिलाड़ी थे जो हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते थे चाहे भारत हो या विदेश. द्रविड़ की बल्लेबाजी देख कई बार गेंदबाज तंग हो जाते था और इंतजार करते थे कि आखिर ये बल्लेबाज कब आउट होगा. टेस्ट और वनडे को मिलाकर द्रविड़ के कुल 24,000 से ज्यादा रन हैं.

फिलहाल देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है जहां भारत में अकेले 150 के करीब मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में ट्विटर पर राहुल का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जहां उनकी तस्वीरों की मदद से इस पोस्ट को बनाया गया है.

पोस्ट में द्रविड़ के हर उन शॉट्स को शामिल किया गया है जिससे आप कोरोना से बच सकते हैं.