Watch: प्रगनानंदा ने एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को हराया, टाईब्रेक में ऐसे दी मात
Praggnanandhaa: भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगनानंदा ने इस साल तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन मेग्नस कार्लसर को शिकस्त दी.
![Watch: प्रगनानंदा ने एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को हराया, टाईब्रेक में ऐसे दी मात Praggnanandhaa beats World Champion Magnus Carlsen in FTX Crypto Cup Watch: प्रगनानंदा ने एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को हराया, टाईब्रेक में ऐसे दी मात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/d9fd3945f6815ba1d5580f67c24bab241661149115077300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Praggnanandhaa vs Magnus Carlsen: 17 वर्षीय भारतीय शतरंज खिलाड़ी प्रगनानंदा (Praggnanandhaa) ने एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन मेग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) को हरा दिया. अमेरिका के मियामी में चल रहे एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) में प्रगनानंदा ने यह जीत दर्ज की. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. टाईब्रेक तक गए इस मैच में कार्लसन जीत दर्ज करने के करीब खड़े थे लेकिन आखिरी में वह गलती कर बैठे और मुकाबला हार गए.
इस बड़े मुकाबले के आखिरी पल देखने लायक थे. यहां जैसे ही प्रगनानंदा ने अपनी आखिरी चाल चली तो कार्लसन हैरानी में पड़ गए. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वह फिर से प्रगनानंदा से हार गए हैं. उन्होंने इसके बाद धीरे से अपने हेडफोन उतारे और प्रगनानंदा से हाथ मिलकार चल दिए.
Not the ending Magnus Carlsen would have wanted, as he blunders against Praggnanandhaa just when he was on the verge of forcing Armageddon! https://t.co/IbzJPYmpjn #ChessChamps #FTXCryptoCup pic.twitter.com/RYjbaO4WMZ
— chess24.com (@chess24com) August 21, 2022
टूर्नामेंट में दूसरे पायदान पर रहे प्रगनानंदा
भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैंपियन को तो शिकस्त दी लेकिन टोटल स्कोर के आधार पर वह इस टूर्नामेंट को जीत नहीं सके. वह दूसरे पायदान पर रहे. यहां मेग्नस कार्लसन ही विजेता बने. प्रगनानंदा ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत दमदार अंदाज में की थी. उन्होंने लगातार 4 मैच जीते थे. हालांकि उन्हें पांचवें और छठे राउंड में शिकस्त झेलना पड़ी थी.
फरवरी में पहली बार कार्लसन को दी थी शिकस्त
प्रगनानंदा को पहली बार सुर्खियां इस साल फरवरी में मिली थी. उन्होंने तब एयरथिंग मास्टर्स रेपिड चेस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 मेग्नस कार्ससन को शिकस्त दी थी. इसके बाद मई में चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन रेपिड चेस टूर्नामेंट में भी उन्होंने कार्लसन को हरा दिया था.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)