प्रेग्नेंट Anushka Sharma ने बेबी बंप के साथ करवाया फोटोशूट तो पति विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन
वोग मैगजीन के लिये अनुष्का शर्मा ने कवर फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस के इस खूबसूरत फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि भारतीय टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों की बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई करने के बाद विराट वापस भारत लौट आए हैं.
हाल ही में वोग मैगजीन के लिये अनुष्का शर्मा ने कवर फोटोशूट कराया. एक्ट्रेस के इस खूबसूरत फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. अनुष्का ने मैगजीन कवर के लिए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस ने इस फोटोशूट की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. हमेशा अनुष्का की तारीफ करने वाले विराट ने इस बार कमेंट बॉक्स का सहारा लिया.
विराट ने अनुष्का की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ''बेहद खूबसूरत''. तस्वीर में अनुष्का शर्मा लॉन्ग कोट पहने दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑफ व्हाइट ब्लाउज और ट्राउजर पहन रखा है. एक्ट्रेस के इस खूबसूरत फोटोशूट पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं. विराट-अनुष्का भारत के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा सेलिब्रिटी जोड़ों में से एक हैं.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 44 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
विराट कोहली फिलाहल पैटरनिटी लीव पर हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे में, उन्होंने 3-मैचों की वनडे और 3-मैचों की टी-20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया. भारत ने वनडे सीरीज गंवा दी. लेकिन टी-20 सीरीज़ अपने नाम की.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

