Premier League 2024-25: पिछले दिनों प्रीमियर लीग 2023-24 (Premier League 2023-24) सीजन खत्म हुआ. वहीं, अब प्रीमियर लीग के अगले सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) के सामने चेल्सिया (Chelsea) की चुनौती होगी. दोनों टीमें 16 अगस्त को आमने-सामने होगी. बहरहाल, प्रीमियर लीग शेड्यूल एलान होने के बाद फैंस काफी उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर फुटबॉल फैंस लगातार पोस्ट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.
इस सीजन में कुल 20 टीमें होंगा. सभी टीमें 38-38 मैच खेलेंगी. इस तरह सीजन में कुल 380 मुकाबले खेले जाएंगे. अपने घरेलू मैदान पर टीमें 19 मैच खेलेंगी, इसके अलावा विपक्षी टीमों के होम ग्राउंड पर 19 मुकाबले खेलेगी.
प्रीमियर लीग 2024-25 के पहले 5 मैच-
एवर्टन बनाम ब्राइटन एंड होव एल्बियन - शनिवार, 17 अगस्त
ब्राइटन एंड होव एल्बियन बनाम मैनचेस्टर यूनाइटेड - शनिवार, 24 अगस्त
आर्सेनल बनाम ब्राइटन एंड होव एल्बियन - शनिवार, 31 अगस्त
ब्राइटन एंड होव एल्बियन बनाम इप्सविच टाउन, शनिवार, 14 अगस्त
ब्राइटन एंड होव एल्बियन बनाम नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट, शनिवार 21 अगस्त
भारत में प्रीमियर लीग के मैच कैसे देख सकते हैं?
भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रीमियर लीग के मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग देख सकते हैं. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: लीग स्टेज में भारत समेत इन टीमों का रहा दबदबा, बिना कोई मैच हारे सुपर-8 में पहुंची
Watch: सुपर-8 के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? सुनिए कप्तान रोहित शर्मा की जुबानी