EPL Points Table: नए साल की शुरुआत में इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के दो बड़े क्लब को तगड़े झटके लगे. टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) को जहां एस्टोन विला (Aston Villa) के हाथों 0-2 से मैच गंवाना पड़ा. वहीं चेल्सी (Chelsea) को नॉटिंघम फॉरेस्ट (Nottingham Forest) के साथ ड्रॉ खेलकर दो पाइंट्स गंवाने पड़े. पॉइंट्स टेबल में टोटेनहम अब पांचवें और चेल्सी आठवें पायदान पर खिसक गया है. यहां टॉप पर आर्सेनल काबिज़़ है. दूसरे नंबर पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से वह 7 अंक आगे है.
एस्टोन विला ने दूसरे हाफ में चौंकाया
टोटेनहम और एस्टोन विला के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. यहां बराबरी की टक्कर देखने को मिली. लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही एस्टोन विला के इमिलियानो बुंदिया ने 50वें मिनट में गोल कर टोटेनहम को पछाड़ दिया. 73वें मिनट में डगलस लुईस ने गोल कर विला की लीड डबल कर दी. इस मुकाबले में टोटेनहम के खिलाड़ियों ने 60% समय तक बॉल अपने पास रखी लेकिन वह केवल दो बार टारगेट पर अटेम्प्ट कर पाए.
चेल्सी को भी लगा झटका
रहीम स्टर्लिंग ने 16वें मिनट में ही चेल्सी को नॉटिंघम फॉरेस्ट के खिलाफ लीड दिला दी थी. पहले हाफ में यह लीड बरकरार रही लेकिन दूसरे हाफ के 63वें मिनट में नॉटिंघम फॉरेस्ट के सर्ज ओरियर ने बराबरी का गोल दाग दिया. इसके बाद आखिरी तक चेल्सी की टीम ने एक के बाद एक कई अटैक किए लेकिन 70% बॉल पजेशन के बावजूद वह विजय गोल नहीं दाग सकी और मैच 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ.
टॉप पर चल रहा है आर्सेनल
आर्सेनल फुटबॉल क्लब इस बार प्रीमियर लीग पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रहा है. उसके 43 अंक है. लंबे अरसे बाद आर्सेनल के पास प्रीमियर लीग टाइटल जीतने का मौका है. यहां दूसरे पायदान पर मैनचेस्टर सिटी (36) है. तीसरे स्थान पर न्यूकासल (34) का कब्जा है. न्यूकासल ने इस बार लाजवाब प्रदर्शन किया है. पॉइंट्स टेबल में मैनचेस्टर यूनाइटेड (32) और टोटेनहम (30) पांचवें क्रम पर है. लिवरपूल इस बार खराब प्रदर्शन के साथ (28 अकं) टॉप-5 से बाहर चल रहा है.
यह भी पढ़ें...