मुंबईः क्रिकेट की प्रैक्टिस अब खेल के मैदान में नहीं बल्कि व्हाट्सएप और स्काइप पर की जा रही है. लॉकडाउन के कारण खेल के मैदान में प्रैक्टिस ना कर पाने के कारण खिलाड़ी अब व्हाट्सएप और स्काइप जरिए प्रैक्टिस कर रहे हैं.
34 साल के भारतीय क्रिकेटर प्रफुल वाघेला ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में रणजी ट्रॉफी से की थी लेकिन ज़्यादा सफलता नहीं मिल पाने के कारण प्रफुल संजीवि अकादमी में कई बच्चों को क्रिकेट सिखाते हैं.
3 महीने से लॉकडाउन के चलते मैदान में प्रैक्टिस नहीं कर पाने के कारण अब प्रफुल अपने सभी छात्रों को ऑनलाइन ही क्रिकेट की ट्रैनिंग दे रहे हैं. व्हाट्सएप के ज़रिए प्रफुल रोज अपने छात्रों को क्रिकेट की प्रैक्टिस कराते हैं. प्रफुल के 80 छात्र हैं. हफ्ते भर में वे 40 क्रिकेटर्स को ट्रैनिंग देते हैं.
प्रफुल बताते हैं कि लॉकडाउन के चलते उन्होंने इस ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन के बारे में सोचा. रोज बारी-बारी से सभी की क्लास लेता हूं. हर खिलाड़ी की खासियत को देखते हुए ही उसे प्रैक्टिस करवाता हूं. एक सेशन कम से कम 20 से 25 मिनट का होता है.
प्रफुल के अकादमी में कई छात्र ऐसे भी हैं जो यूके और यूएस में रहते हैं और उनके साथ इस सेशन में जुड़ते हैं. प्रफुल अपने सभी छात्रों को सेशन के बाद क्रिकेट से जुड़े कई टास्क भी देते हैं जिसका वीडियो बनाकर छात्र उन्हें भेजते हैं. ऑनलाइन ट्रेनिंग में प्रफुल के साथ प्रैक्टिस कर रहीं बैट्समेन क्रीथीका ने कहा कि वह मैदान को काफी मिस कर रही हैं.
मुंबई यूनिवर्सिटी के लिए आल इंडिया लेवल पर क्रिकेट खेल रही क्रीथीका ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नही था के कभी इस तरह क्रिकेट की प्रैक्टिस करेंगीं लेकिन हालात को देखते हुए उन्हें करना पड़ रहा है और उन्हें काफी मजा भी आ रहा है. प्रफुल का भी उन्हें खूब साथ मिल रहा है.
मैदान में नही जा पाने के कारण क्रीथीका ऑनलाइन ही मैच प्रैक्टिस करती हैं. समर कैंप में होने वाले कई मैच लॉकडाउन के कारण रद्द हुए हैं जिसका क्रीथीका को अफसोस है. लेकिन क्रीथीका को उम्मीद है कि जल्द ही लॉकडाउन हटेगा. क्रिकेट के मैदान एक बार फिर खुलेंगे और एक बार फिर देश के लिए खेलने मिलेगा.
वही प्रफुल का भी कहना है कि मैदान जल्द खुलेगें. इसके लिए हम भी तैयार है. ग्लब्स मास्क के साथ खिलाड़ी खेल के मैदान में आएंगे.
यह भी पढ़ें:
कोरोनिल पर रामदेव बोले- ड्रग माफिया, MNC माफिया सब बेनकाब होंगे और आयुर्वेद स्थापित होगा