नई दिल्ली/कोलंबो: भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही निदाहास ट्राई सीरीज़ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में आज भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रॉफी के लिए टक्कर होगी. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ फाइनल में पहुंची है. जबकि बांग्लादेश की टीम ने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को अंतिम ओवर में पटखनी देकर यहां तक का सफर तय किया है.
श्रीलंका में चल रही निदाहास टी 20 ट्रॉफी का फाइनल आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को बेहतर बताना बेमानी होती है. इस फॉर्मेट में ये बात भी तय है कि आज बेहतर खेलने वाली टीम विजेता बनेगी.
सीरीज़ में भारत का सफर:
भारतीय टीम का इस ट्रॉफी में सफर देखा जाए तो वो बांग्लादेश से बेहतर रहा है. टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में दोनों बार बांग्लादेशी टीम को करारी शिकस्त दी है. लेकिन उसकी राह किसी भी कीमत पर आसान नहीं है. भारतीय टीम भी बांग्लादेश के उलटफेर से वाकिफ है और इसी कारण वह उसे हल्के में नहीं ले सकती.
वहीं श्रीलंका के खिलाफ भारत को एक मुकाबले में जीत और एक मैच में हार मिली है. हालांकि पहला मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय टीम इस पूरी सीरीज़ में विजय रही है.
टी20 क्रिकेट में बारत-बांग्लादेश की टक्कर:
दोनों टीमें 7 बार टी 20 फॉर्मेट में आमने-सामने हुईं. हर बार भारत ने जीत दर्ज की. बांग्लादेश के साथ भारत की आखिरी टक्कर इस सीरीज़ में 14 मार्च को हुई थी. जिस मुकाबले को भारत ने 17 रनों से अपने नाम किया है.
2009 से चली आ रही भारत-बांग्लादेश टी20 प्रतिद्वंदिता में बांग्लादेश की टीम को भारत ने हर बार पटखनी दी है.
रोहित-शिखर की फॉर्म है शानदार:
भारत ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. फाइनल में आने से पहले उसकी सबसे बड़ी चिंता कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भी दूर हो गई है. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेल वापसी करते हुए बांग्लादेश के माथे पर शिकन ला दी है.
वहीं, उनके जोड़ीदार शिखर धवन इस सीरीज में खेले गए अभी तक के तीन मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं. अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी पिछले मैच में तूफानी 47 रनों की पारी खेल अपनी चमक बिखेरी थी.
मिडिल ऑर्डर भी है तैयार:
इन तीनों के अलावा मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक ने भी अहम समय पर संयम से खेलते हुए भारत को जीत दिलाई हैं.
गेंदबाज़ी है चिंता का विषय:
बल्लेबाजी भारत की परेशानी नहीं है, लेकिन उसके लिए कुछ चिंता का विषय है तो वो है गेंदबाजी. अपने अनुभवी गेंदबाजों को आराम देकर भारत ने इस सीरीज में अपने युवा गेंदबाजों को मौका दिया है. पहले मैच में बुरी तरह से पिटने के बाद इन युवा गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की है लेकिन अनुभव की कमी और बांग्लादेशी बल्लेबाजों का आक्रामक रवैय उनका मनोबल तोड़ सकता है.
टीम में युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में दो स्पिनर हैं. वहीं शार्दूल ठाकुर ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. जयदेव उनादकट दो मैचों में महंगे साबित हुए थे और इसलिए तीसरे मैच में मोहम्मद सिराज को मौका मिला था, लेकिन यह युवा गेंदबाज कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाया था.
ऐसे में एक बार फिर जयदेव टीम में वापसी करते हैं या नहीं यह मैच के दिन ही पता चलेगा. ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को बल्ले से अपने आप को साबित करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंन गेंद से अपनी छाप छोड़ी है.
बांग्लादेश की टीम में है दम:
बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी सीरीज में शानदार रही है. ओपनर बल्लेबाज की जोड़ी तमीम इकबाल और लिटन दास ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और उसके बाद मुश्फीकुर रहीम, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह ने टीम के मध्यक्रम को मजबूत किया है.
महमुदुल्लाह की ही 18 गेंदों में खेली गई 43 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है. इस मैच में इकबाल ने भी अर्धशतक जड़ा था. टीम प्रबंधन एक बार फिर इन दोनों से इसी तरह की उम्मीद करेगा.
टीमें (संभावित):
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), महामुदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफीजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हैदर, अबु जायेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन और लिटन दास.
INDvBAN: फाइनल में बांग्लादेश का 'गुरूर' तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया
ABP News Bureau
Updated at:
18 Mar 2018 09:45 AM (IST)
भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही निदाहास ट्राई सीरीज़ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में आज भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रॉफी के लिए टक्कर होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -