एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 2018: पहली जीत के दीदार के लिए घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन से भिड़ेगी आरसीबी
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में हार के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी.
नई दिल्ली/बैंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में हार के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. आरसीबी को सीजन-11 के पहले मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं नए सीजन में नए कप्तान के साथ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. दिल्ली के खिलाफ एक एकतरफा मुकाबले में पंजाब की टीम ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी.
आरसीबी को पंजाब के खिलाफ ब्रैंडन मैक्लम और एबी डिविलियर्स से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद होगी. मैक्लम ने अपने पिछले मैच में टी-20 में 9000 रन पूरे किए हैं इससे अगले मुकाबले के लिए उनका मनोबल बढ़ेगा. वहीं कप्तान विराट कोहली टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे.
आरसीबी को इन दो बल्लेबाजों के अलावा क्विंटन डीकॉक, सरफराज खान और क्रिस वोक्स से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो कोलकाता के खिलाफ असफल रहे थे.
गेंदबाजों में उमेश यादव और और क्रिस वोक्स के अलावा अपने दो स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर से इस मुकाबले में अपने रंग में लौटने की उम्मीद होगी. दोनों गेंदबाजों ने कोलकात के खिलाफ 77 रन खर्च किए थे.
वहीं दूसरी तरफ, अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा चुकी पंजाब की टीम को लोकेश राहुल से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की आस होगी.
राहुल ने दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धतशतक जड़ा था, जो आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है. पंजाब चाहेगी कि इस मैच में वह क्रिस गेल और आरोन फिंच को मौका दे जो पिछले मैच में नहीं खेले थे.
आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे 17 साल के मुजीब उर रहमान ने पिछले मैच में पंजाब के लिए दो विकेट लिया था और टीम को उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
टीमें (सम्भावित):
बेंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्लम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया,
पंजाब- लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, करूण नायर, डेविड मिलर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एजे टाई, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion