Narendra Modi Tweet: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के लिए भारतीय दल तैयार है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग ले रहे सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG in Birmingham) में हिस्सा ले रहे सभी भारतीय खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं.


'हमारे खिलाड़ी अपना 100 फीसदी देंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे'


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में हमारे खिलाड़ी अपना 100 फीसदी देंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने खेल से लाखों लोगों को प्रेरित करेंगे. साथ ही मुझे भरोसा है कि देश के लाखों लोग कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हमारे खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करेंगे.






PV Sindhu भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी


गौरतलब है कि बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी. वहीं, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manprit Singh) दूसरे ध्वजवाहक होंगे. दरअसल, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारतीय टीम के ध्वजवाहक होते, लेकिन वह चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) से बाहर हो चुके हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Team India को वेस्टइंडीज पर जीत का मिला फायदा, वनडे रैंकिंग्स में पाकिस्तान अब भी पीछे


Commonwealth Games 2022: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कही ये बात