नई दिल्ली: चोट से उभरने के बाद भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार वापसी की है. शॉ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे वार्म अप मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. उन्होंने इस पारी से अपनी फिटनेस का सबूत दे दिया.
न्यूजीलैंड में रविवार को खेले गए वार्म अप मैच में पृथ्वी शॉ ने महज 100 गेंदों में 150 रन की शानदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 22 चौके और 2 छक्के भी जड़े. शॉ की इस पारी की मदद से इंडिया-ए ने न्यूजीलैंड-ए को 372 रन का विशाल टार्गेट खड़ा किया.
लंबे समय से चल रहे थे बाहर
पृथ्वी शॉ कंधे में चोट लगने के कारण टीम से लंबे से बाहर चल रहे थे. शॉ ने अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में शतक जड़ा था. उसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला. वहीं पिछले साल डोप टेस्ट में फेल होने के बाद उन पर बैन लगा दिया गया था. वहीं नवंबर में मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ उन्होंने वापसी की थी.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. वहीं अब वनडे टीम के ऐलान के लिए हार्दिक पांड्या की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिल सकती है. हालांकि इस संभावनाएं थोड़ी कम हैं लेकिन पृथ्वी शानदार प्रदर्शन की बदौलत सलेक्टर्स का दिल जीत सकते हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच आज, जीत के इरादे से उतरेंगी दोनों टीमें
IND vs AUS 3rd ODI: जानें कब और कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे और निर्णायक वनडे का लाइव Telecast