FIFA WC 2022 Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अपने आखिरी चरण में आ चुका है. इस बार के विश्व कप में अर्जेंटीना और डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने फाइनल में जगह बनाई है. फ्रांसे ने सेमीफाइनल में मोरोक्को और अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को शिक्सत दी थी. विश्व कप का फाइनल मैच में 18 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा. फाइनल में जीतने वाली टीम और रनरअप रहने वाली टीम को कितनी प्राइज़ मनी दी जाएगी इस बात का खुलासा हो चुका हैं. आइए जानते हैं फीफा में फाइनलिस्ट और रनरअप से लेकर किसी टीम को कितनी प्राइज़ मनी दी जाएगी. 


विजेता को मिलेंगे 42 मिलियन डॉलर


फीफा वर्ल्ड कप के 22वें संस्करण में कुल 440 मिलियन डॉलर की प्राइज़ मनी बांटी जाएगी. यह रकम पिछले सीज़न से 40 मिलियन डॉलर (करीब 331 करीब भारतीय रुपए) अधिक है. इस बार फीफा जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के अलावा 42 मिलियन डॉलर (करीब 344 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम दी जाएगी. वहीं रनरअप को 30 मिलियन डॉलर (करीब 245 करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे. 


बाकी टीमों को मिलेगी इतनी रकम


फाइनलिस्ट और रनरअप के अलावा तीसरे नंबर की टीम को 27 मिलियन डॉलर (करीब 220 करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे. तीसरे नंबर के लिए मोरोक्को और क्रोएशिया 17 दिसंबर को आपस में भिड़ेंगी. वहीं चौथे नंबर की टीम को 25 मिलियन डॉलर (करीब 204 करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे. 


इसके अलावा 5 से 8 नंबर पर मौजूद टीमों को 17 मिलियन डॉलर (करीब 138 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम दी जाएगी. इसके बाद 9 से 16वें नंबर पर मौजूद टीमों को 13 मिलियन डॉलर (करीब 106 करोड़ करोड़ भारतीय रुपए) दिए जाएंगे. वहीं आखिरी में 17 से 32वें नंबर पर मौजूद टीमों को 9 मिलियन डॉलर (करीब 74 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम इनाम के तौर पर दी जाएगी. 


गौरतलब है कि 2018 में खेले गए वर्ल्ड कप में विजेता फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर (करीब 314 करोड़ भारतीय रुपए) की रकम दी गई थी. वहीं रनरअप क्रोएशिया को 28 (करीब 231 करोड़ भारतीय रुपए) मिलियन डॉलर दिए गए थे.


 


 


 


ये भी पढ़ें...


Ranji Trophy 2022-23, Day 3: मुंबई ने दर्ज की जीत, ईशान किशन ने जड़ा शतक, जानिए तीसरे दिन के सभी ज़रूरी अपडेट